
A 12th-grade student was attacked with a sharp weapon by 4-5 assailants in Sultanpur. Police are investigating, and a case has been registered based on the family's complaint. Read the full report
सुल्तानपुर में 12वीं के छात्र पर 4-5 हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस जांच में जुटी, परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज। जानें पूरी खबर।
सुल्तानपुर (शाह टाइम्स) उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में 12वीं के एक छात्र पर 4-5 लोगों ने रास्ते में घेरकर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव की है। घायल छात्र को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं।
हमलावरों ने दी धमकी, विरोध करने पर किया हमला
घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है, जब 17 वर्षीय अभिषेक वर्मा घर लौट रहा था। रास्ते में 4-5 लोगों ने उसे रोक लिया, जिनमें से कुछ ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था और एक ने सिर पर पगड़ी बांध रखी थी। पहले आरोपियों ने उसे धमकाया और सुधर जाने के लिए कहा, लेकिन जब अभिषेक ने विरोध किया, तो हमलावरों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
गुप्तांग काटने के दावे पर पुलिस की सफाई
परिजनों का आरोप है कि हमलावरों ने छात्र का गुप्तांग काट दिया, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने इस दावे को खारिज किया है। एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने मीडिया से कहा, “यह लड़कों के बीच मारपीट का मामला है। एक लड़के ने चाकू से हमला किया, जिससे पीड़ित के पेट के निचले हिस्से में कट लगा है। गुप्तांग काटने की बात पूरी तरह गलत है।”
पुलिस कर रही जांच, केस दर्ज
कोतवाली देहात एसओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।




