
AYUSH officials conducting free medical check-ups and distributing herbal medicines at Almaspur Primary School during Nutrition Fortnight 2025.
आयुष विभाग की पहल – “आयुष आपके द्वार” और “पोषण पखवाड़ा” के तहत आयोजन
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. इसमपाल के निर्देश पर ‘आयुष आपके द्वार’ व ‘पोषण पखवाड़ा’ अभियान के अंतर्गत मुज़फ्फरनगर के प्राथमिक विद्यालय अलमासपुर में निशुल्क चिकित्सा एवं योग शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 71 लाभार्थियों को मुफ्त औषधि, पौधे और स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।
Muzaffarnagar (Shah Times)। मुज़फ्फरनगर के प्राथमिक विद्यालय अलमासपुर में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. इसमपाल के निर्देशानुसार “आयुष आपके द्वार” और “पोषण पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और ग्रामीण जनता को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण और औषधि वितरण
शिविर में उपस्थित 71 लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकतानुसार निशुल्क आयुर्वेदिक औषधियाँ वितरित की गईं। इसके अतिरिक्त, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु औषधीय पौधों का भी वितरण किया गया।
एनीमिया से बचाव व संतुलित आहार पर जागरूकता
शिविर में आयुष चिकित्सकों ने उपस्थित जनसमूह को संतुलित आहार, जीवनशैली में सुधार और एनीमिया जैसी सामान्य समस्याओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी। लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा और योग के लाभों के बारे में भी समझाया गया।
चिकित्सकों और प्रशिक्षकों का योगदान
शिविर को सफल बनाने में डॉ. रिम्पल चौधरी, डॉ. वरुण चौधरी और डॉ. शिप्रा सिंह का सराहनीय योगदान रहा। योग शिविर के संचालन में योग प्रशिक्षक अनुज त्यागी, पूनम वर्मा, रविंद्र, श्रीमती सुविपा, पूजा और जैकी कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
स्थानीय सहयोग और प्रशासनिक सहभागिता
शिविर को सुचारू रूप से संचालित करने में रमेशो देवी, श्री योगेश कुमार और लीलू ने सक्रिय सहयोग दिया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आयुष) अयूब की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष समर्थन प्रदान किया।