
Tamannaah Bhatia Shah Times
तमन्ना भाटिया के फैंस उनके प्रदर्शन पर फिदा हो रहे हैं. तमन्ना भाटिया ये गाना अपकमिंग रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘जेलर’ से है
नई दिल्ली । बॉलीवुड और साउथ की मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इन दिनों अपनी लेटेस्ट वेबसीरिज ‘लस्ट स्टोरी 2’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक गाने पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने कावाला गाने (Kaavaalaa Song) पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उनके साथ दो और लड़कियां भी डांस कर रही है. तमन्ना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शनिवार को, तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर अपने वायरल गाने कावला पर हुक स्टेप करते हुए एक रील साझा की है।
वीडियो में वह परफेक्ट एक्सप्रेशन के साथ डांस मूव्स बिखेरती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के साथ बैकग्राउंड में दो अन्य डांसर्स भी थीं, तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) को हुक स्टेप करते हुए देखा जा सकता है और सभी को इस डांस में शामिल होने के लिए कहा. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उनके प्रदर्शन पर फिदा हो रहे हैं. तमन्ना भाटिया ये गाना रजनीकांत स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘जेलर’ से है ।
Bollywood , South actress ,#TamannaahBhatia ,webseries,Lust Story 2, Instagram, rajnikant,jailor,#Kaavaalaa Song,