
The Uttar Pradesh government has transferred 18 PCS officers, including Muzaffarnagar ADM Narendra Bahadur Singh to Lakhimpur Kheri. Get the full list and details
उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया, जिसमें मुजफ्फरनगर के एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह का लखीमपुर खीरी स्थानांतरण प्रमुख है। जानिए पूरी सूची और बदलाव।
मुजफ्फरनगर (शाह टाइम्स) उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य के 18 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस सूची में मुजफ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह का नाम भी शामिल है, जिन्हें लखीमपुर खीरी स्थानांतरित किया गया है। वहीं, उनकी जगह अब संजय कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर का नया एडीएम प्रशासन नियुक्त किया गया है।
नरेंद्र बहादुर सिंह का मुजफ्फरनगर में करीब साढ़े तीन वर्षों का कार्यकाल रहा, जिसे प्रशासनिक हलकों में काफी सराहा गया। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाई। उनके स्थानांतरण के बाद जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों में उन्हें लेकर सकारात्मक चर्चाएं हैं।
प्रदेश स्तर पर किए गए इन तबादलों में कई प्रमुख पदों पर नियुक्तियां बदली गई हैं। अमित कुमार घोष को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन, दीक्षा जोशी को मेरठ की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अमरेश कुमार को मथुरा का एडीएम प्रशासन, दयानंद प्रसाद को कृषि निदेशालय का अपर निदेशक, और अभिनव पाठक को आगरा का एसडीएम बनाया गया है।
इसके अलावा अन्य तबादलों में शामिल अधिकारी इस प्रकार हैं:
आलोक गुप्ता – एसडीएम कानपुर
सुनील कुमार झा – रजिस्ट्रार, मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, मेरठ
नवनीत गोयल – एडीएम न्यायिक, महाराजगंज
ज्ञानेंद्र नाथ – एसडीएम, प्रयागराज
पुष्पराज सिंह – सचिव, गोरखपुर विकास प्राधिकरण
सुमित सिंह – एसडीएम, अलीगढ़
अंशिका दीक्षित – एसडीएम, बिजनौर
अजीत कुमार सिंह – महाप्रबंधक, चीनी मिल एसोसिएशन, उप्र
विनीता सिंह – सचिव, प्रयागराज विकास प्राधिकरण
सिद्धार्थ चौधरी – एसडीएम, इटावा
परितोष मिश्रा – एसडीएम, अलीगढ़
शैलेश कुमार दुबे – एसडीएम, अमरोहा
सुधीर कुमार – एसडीएम, संत कबीर नगर
सरकार द्वारा किए गए इन तबादलों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अधिकारियों के अनुभव और कार्यकुशलता के आधार पर उन्हें नए पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।




