
चीटियों को घर से भगाने के लिए ट्राई कीजिए यह घरेलू उपाय?
वैसे तो बरसात का मौसम बहुत सुहाना होता है और यह अपने साथ कई अच्छी यादें लेकर आता है। लेकिन इस मौसम में कई छोटे-छोटे जीवों का भी आगमन होता है। जैसे चींटी,मच्छर,मकोड़े आदि। जिसके चलते हमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज हम यहां चींटी की बात कर रहे हैं। चींटी वैसे तो बहुत छोटी सी होती है मगर यह सर्वाहारी होती है जो हर चीज के ऊपर बहुत सारी इक्कठा हो जाती है।और यह ब्राउन और काले रंग की होती है।जो ब्राउन कलर की चिटी होती है अगर वह काट लेती है तो शरीर में एक झनझनाहट से पैदा हो जाती है। इसलिए सब इनसे छुटकारा पाने की फिराक में रहते हैं और नए-नए उपाय करते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर बरसात के मौसम में इन चीटियों से आप घरेलू उपाय करके कैसे छुटकारा पा सकते हैं,आईए जानते हैं?
बारिश का नाम सुनते ही आंखों के सामने चाय, पकौड़े और ठंडी-ठंडी हवाएं घूमने लगती हैं। लेकिन जैसे ही घर में मौसम थोड़ा नम होता है, वैसे ही लाल-काली चींटियां बिन बुलाए मेहमान की तरह घर में घुस आती हैं। किचन से लेकर बाथरूम तक कब्जा देखने को मिलता है। कभी शक्कर के डिब्बे के आस-पास, तो कभी वॉशबेसिन के कोने में लाइन लगाकर ये चींटियां ऐसे घूमती हैं जैसे घर उन्हीं का हो। ऐसे में लोग बाजार के महंगे केमिकल स्प्रे और दवाइयां लेकर आते हैं। जो जेब और सेहत दोनों के लिए ठीक नहीं है। आपको इन चींटियों को भगाने के लिए हजारों खर्च करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए कुछ बेहद सिंपल, देसी और बेजोड़ देसी नुस्खे आजमा सकते हैं, जो चींटियों की छुट्टी कर देंगे। आइए जानते हैं कौन से हैं वह घरेलू नुस्खे?
नींबू और पानी का मिश्रण
नींबू और पानी का घोल चींटियों का दुश्मन नंबर 1 होता है। चींटियों को नींबू की खट्टी खुशबू बिलकुल भी पसंद नहीं आती है। इसका एसिडिक नेचर चींटियों के नेविगेशन सिस्टम को ही पूरी तरह बिगाड़ कर रख देता है।
कैसे करें इस्तेमाल
एक कप पानी में एक नींबू निचोड़ लें।
इस घोल को स्प्रे बोतल में भर लें।
किचन, बाथरूम और खिड़की-दरवाजों के पास रोजाना स्प्रे करें।
चींटियों की लाइन एक-दो दिन में दिखनी बंद हो जाएगी।
दालचीनी
दालचीनी की तेज खुशबू आपको भले ही पसंद हों लेकिन चीटियों को जहर सी लगती हैं। ये खुशबू जहां हमारे किचन को महका देती है, वहीं चींटियों के लिए ये खतरे की घंटी बन जाती है।दालचीनी पाउडर को चींटियों वाली जगहों पर छिड़क दें। चाहें तो दालचीनी का तेल भी कॉटन बॉल में डालकर कोनों में रख सकते हैं।
सिरका और पानी का मिश्रण
सफेद सिरके की तीखी गंध चींटियों की स्मेल ट्रैकिंग पावर को ही खत्म कर देती है। यह उनके बनाए गए खुशबूदार रास्तों को मिटा देता है। इनके इस्तेमाल से ही चींटियां भाग कर कोसों दूर चली जाती हैं।
कैसे करें यूज
ह्वाइट सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें।हर उस जगह छिड़कें जहां चींटियों का मूवमेंट हो रहा है।कुछ दिनों में चींटियों की लाइनें रुक जाएंगी।
बोरिक पाउडर
बोरिक पाउडर एक नेचुरल टॉक्सिन है, जो चींटियों को धीरे-धीरे खत्म करने का काम करता है। जब इसमें मिठास यानी चीनी मिला देते हैं, तो चींटियां खुद इसे उठा ले जाती हैं और घर से चली जाती हैं।
कैसे करें यूज
1 चम्मच बोरिक पाउडर में 1 चम्मच पिसी चीनी मिलाएं। इसे पेपर पर रखकर किचन के कोनों में रखें।
चींटियां इसे बिल तक ले जाकर खुद ही खत्म हो जाएंगी। इसे बच्चों और पेट्स से दूर रखें।
बेकिंग सोडा और चीनी
बेकिंग सोडा चींटियों के शरीर के अंदर जाकर उनकी बॉडी को डिसबैलेंस कर देता है और चीनी सिर्फ उन्हें बुलाने का तरीका है। यह चींटियों को भगाने का बेहद कारगर तरीका माना जाता है।
कैसे करें यूज
बेकिंग सोडा और चीनी बराबर मात्रा में लेकर मिला लें।जहां चींटियां नजर आएं, वहां यह पाउडर फैला दें। 2-3 दिन में असर दिखने लगेगा।
लक्ष्मण रेखा
अगर आप DIY में समय नहीं देना चाहते, तो ‘लक्ष्मण रेखा’ का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक पुराना लेकिन भरोसेमंद रामबाण उपाय है। इसे दरवाजों, खिड़कियों और किचन स्लैब के चारों तरफ लाइन की तरह खींच दें। चींटियां इस लाइन को पार नहीं करती हैं।इसका यूज हर 3-4 दिन में जरूर करें। चींटियों का रास्ता खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा।