
यह फेशियल आपकी स्किन को फायदें कि जगह पहुंचा सकते है नुकसान।
आज के समय में हर कोई अपनी स्किन को बेदाग और खूबसूरत बनाना चाहता है। जिसके लिए वह पार्लर में जाकर अलग-अलग तरह के फेशियल अपने चेहरे पर करवाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ फेशियल ऐसे होते हैं जो हमारी स्किन के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। जी हां बिल्कुल सही सुना आपने। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही फेशियलों के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करना हमारे स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।आईए जानते हैं कौन से है वह फेशियल।
आजकल हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन दमकती रहे और देखने में साफ-सुथरी लगे। इसी वजह से बहुत लोग सैलून जाकर फेशियल करवाना पसंद करते हैं। वहां आपको अलग-अलग नाम और वादों के साथ कई तरह के फेशियल मिलते हैं। कोई कहता है कि फल वाले फेशियल से चेहरे पर निखार आएगा, तो कोई कहता है कि गोल्ड वाले से दमक बढ़ेगी। लेकिन सच कहें, तो हर फेशियल आपकी स्किन के लिए सही नहीं होता।अगर आप भी सैलून में बैठकर बिना सोचे-समझे किसी फेशियल को मेनू आइटम की तरह चुन लेते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बहुत काम की है।
इन फेशियल से बनानी चाहिए दूरी।
फ्रूट फेशियल – मीठा धोखा
फलों से बना फेशियल सुनने में तो नेचुरल लगता है, लेकिन यह हर स्किन के लिए नहीं होता। खासतौर पर अगर आपकी स्किन पर मुंहासे होते हैं, तो यह फेशियल हालत और बिगाड़ सकता है। फलों में मौजूद शुगर और एसिड चेहरे पर जलन, लालपन और फुंसी बढ़ा सकते हैं। इसलिए सिर्फ नाम देखकर न चुनें – असर भी देखें।
सैलून हाइड्रा फेशियल भी है नुकसानदायक
हाइड्रा फेशियल आजकल बहुत चर्चा में है। यह सस्ता भी होता है और सुनने में वैज्ञानिक सा लगता है। लेकिन असली परेशानी तब होती है जब सैलून में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता। मशीन बार-बार इस्तेमाल होती हैं और अगर सही तरह से साफ न की जाएं, तो स्किन पर बैक्टीरिया का हमला हो सकता है।ऊपर से यह भी नहीं पता चलता कि आपकी स्किन को जितना सीरम चाहिए था, वो दिया गया या नहीं।
गोल्डन फेशियल होता है सबसे ख़तरनाक
गोल्डन फेशियल का नाम सुनकर लगता है कि चेहरे पर सोने सी चमक आ जाएगी। लेकिन हकीकत ये है कि इसमें मिलाया जाने वाला गोल्ड अक्सर सिर्फ चमक देने वाला शिमर होता है यानी नकली दमक। साथ ही इसमें ब्लीच जैसे केमिकल्स होते हैं जो आपकी स्किन पर जलन पैदा कर सकते हैं। अगर आपकी स्किन थोड़ी भी संवेदनशील है, तो ये फेशियल उसे बहुत नुकसान पहुंचा सकता है। यही वजह है कि यह सबसे ज़्यादा नापसंद किया जाता है।
अरोमा फेशियल में खुशबू के पीछे छिपा है खतरा।
अरोमा यानी खुशबूदार तेलों से बना फेशियल उन लोगों के लिए बहुत नुकसानदेह हो सकता है, जिनकी स्किन पर एलर्जी या जलन की समस्या होती है। इसमें मौजूद तेज महक वाले तेल स्किन की बाहरी परत को बिगाड़ सकते हैं और एक्ज़िमा, रैशेज़ या खुजली जैसी समस्याए पैदा कर सकते हैं। इसके बजाय घर पर हल्के मॉइस्चराइजर या डॉक्टर की सलाह से कुछ अपनाना बेहतर रहेगा।