
गंगा का जलस्तर बढ़कर 201.10 मीटर गेज पर पहुंचा बिजनौर बैराज से छूटा 1.36 लाख क्युसेक पानी
गजरौला /अमरोहा,(चेतन रामकिशन) । जैसा कि अंदेशा था कि यदि बिजनौर बैराज (Bijnor Barrage) से डिस्चार्ज किए जा रहे पानी की मात्रा कम नहीं हुई तो गंगा का बढ़ता जलस्तर खादर गांवो के में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर देगा, ऐसा ही हुआ भी है। गंगा का पानी बढ़ने से खादर के दस गांवों में मुख्य मार्गों और बाहरी छोर पर बने घरों में पानी पहुंचने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

एसडीएम राजीव राज (SDM Rajeev Raj) ने बाढ़ प्रभावित गांवो का दौरा किया और ग्रामीणों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया, वहीं उन्हें इस बात के लिए भी समझाया कि वे डूब वाले क्षेत्र की ओर न जाएं और बच्चों का विशेष ध्यान रखें। बता दें कि पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते इस बार नदियों के जलस्तर वृद्धि देखने को मिल रही है, यही कारण है कि बिजनौर बैराज से लगातार भारी मात्रा में पानी डिस्चार्ज हो रहा है। 1,36,037 क्युसेक पानी डिस्चार्ज होने से तिगरी गंगा का जलस्तर बढ़कर 201.10 मीटर गेज पहुंच गया।

गंगा का पानी बढ़ जाने से जलस्तर बढ़ने पर खादर क्षेत्र के शीशोवाली (Shishowali), ढाकोंवाली (Dhakonwali), जाटोवाली (Jatowali), दारानगर (Daranagar), मढ़ैया (Madhaiya) समेत दस से अधिक गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। गांव के रास्तों में पानी भरा हुआ है। गांव के बाहरी तरफ बने घर भी जलमग्न हो गए हैं। जिससे दुश्वारियां बढ़ रही हैं। वहीं खेतों में पानी भरा होने की वजह से पशुओं के लिए चारे की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों को पानी के बीच से होकर खेतों पर जाना पड़ रहा है।

वहां भी पानी में खड़े होकर चारा काटना पड़ रहा है। नाव से किसी तरह चारा ले जाया जा रहा है। कुल मिलाकर ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी हुई है। उधर गांवों में पानी आने की वजह से प्रशासन अलर्ट हो गया है। रविवार को एसडीएम राजीव राज ने पानी से प्रभावित गांव दारानगर आदि का निरीक्षण किया।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इस दौरान पतेई एमन (Daranagar) के प्रधान समरपाल सिंह भी साथ रहे। वहीं ब्रजघाट पुल पर भी गंगा का जलस्तर (Ganges water level) 05 सेमी बढ़कर 198.65 मीटर गेज पर पहुंच गया है। ब्रजघाट में जलस्तर 199.34 मीटर पर खतरे का निशान है, वहीं तिगरी में खतरे का निशान 202 मीटर गेज पर है।