
हमारी सेहत के लिए कैसे फायदेमंद होता है लौंग का पानी, आईए जानते हैं।
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खानपान से लेकर लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल चुका है। खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल ने सिर्फ शरीर को कमजोर कर रहा है, बल्कि कई बीमारियों का शिकार भी बना रहा है। इसके अलावा अनचाहे खानपान से शरीर में चर्बी भी बढ़ने लगती है। हालांकि, शरीर की चर्बी को कम करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन कोई स्थायी फर्क नहीं पड़ता और यही मोटापा आगे चलकर गंभीर बीमारियों का कारण बनने लगता है। ऐसे में हेल्दी और फिट रहने के लिए कुछ घरेलू उपाय आपके लिए लाभकारी हो सकते हैं।
लौंग हमारे किचन में इस्तेमाल होने वाला एक आम मसाला है, जो खाने का स्वाद और खुशबू दोनों बढ़ा देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप रोजाना लौंग वाला पानी पीते हैं तो यह आपके शरीर और चेहरे दोनों के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है। लौंग में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स आपकी सेहत को मजबूत करने के साथ-साथ स्किन को भी यंग और ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं।
लौंग का पानी पीने से होने वाले फायदे।
चेहरे पर नजर आएगा नेचुरल ग्लो
लौंग में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री-रेडिकल्स से लड़ते हैं और एजिंग प्रोसेस को स्लो कर देते हैं। रोजाना इसका पानी पीने से झुर्रियां देर से आती हैं, फाइन लाइन्स कम दिखती हैं और स्किन यंग व ग्लोइंग लगती है।
मुंह से बदबू ना आना
मुंह में दुर्गंध आने का मुख्य कारण बैक्टीरिया का पनपना है। लौंग में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो इन बैक्टीरिया को मार देते हैं। इसलिए लौंग का पानी पीने से सांसों की दुर्गंध दूर होती है और मुंह लंबे समय तक तरोताजा रहता है। इसीलिए कई टूथपेस्ट में लौंग का इस्तेमाल किया जाता है। यह उपाय उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जिनके दांत दर्द या मसूड़ों में सूजन है।
वज़न घटाने में मददगार
वजन घटाने में मददगार
लौंग के पानी में ऐसे तत्व होते हैं, जो शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं। अगर, मेटाबॉलिज्म ठीक से चलता रहे, तो शरीर में जमा विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और फैट बर्निंग की प्रक्रिया तेज हो जाती है।
लिवर के लिए फायदेमंद
लौंग वाला पानी आपके पाचन को दुरुस्त करता है और लिवर को साफ करने में मदद करता है। इसमें मौजूद डिटॉक्सिफाइंग गुण लिवर से टॉक्सिन्स बाहर निकालते हैं। इसे आप नेचुरल लिवर क्लीनज़र कह सकते हैं।
इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होना।
लौंग का पानी बैक्टीरिया और इंफेक्शन से बचाने के साथ-साथ नींद भी सुधारता है। इसका एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-एंग्जायटी असर नर्वस सिस्टम को शांत करता है, जिससे तनाव कम होता है और गहरी नींद आती है।