
मुंबई। वैश्विक बाजार की गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर कंपनियों के तिमाही परिणाम मजबूत रहने से एसबीआई, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस समेत 18 दिग्गज कंपनियों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स (Sensex) एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 529.03 अंक की उड़ान भरकर 66,589.93 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 146.95 अंक की तेजी लेकर 19,711.45 अंक पर रहा। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.29 प्रतिशत चढ़कर 29,477.41 अंक और स्मॉलकैप 0.85 प्रतिशत उछलकर 33,986.98 अंक पर पहुंच गया।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इस दौरान बीएसई में कुल 3856 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2072 में लिवाली जबकि 1602 में बिकवाली हुई वहीं 182 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 29 कंपनियां हरे जबकि शेष 20 लाल निशान पर रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
बीएसई के 16 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जिससे बैंकिंग समूह के शेयरों में सबसे अधिक 1.45 प्रतिशत की तेजी रही। इसके साथ ही कमोडिटीज 0.72, ऊर्जा 0.62, वित्तीय सेवाएं 1.11, हेल्थकेयर 0.81, इंडस्ट्रियल्स 0.47, आईटी 0.26, कैपिटल गुड्स 0.19, धातु 0.17, तेल एवं गैस 0.38, पावर 0.28 और टेक समूह के शेयर 0.04 प्रतिशत चढ़ गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.29, जर्मनी का डैक्स 0.35, जापान का निक्केई 0.09 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.87 प्रतिशत गिर गया। वहीं हांगकांग के हैंगसेंग में मामूली तेजी रही।