
मूली का सेवन करना हमारी सेहत के लिए होता है फायदेमंद?

सर्दियां आते ही हमारी लाइफस्टाइल में कई बदलाव हो लगते हैं। इस मौसम में लोग अक्सर अपने खानपान और पहनावे में ऐसे बदलाव करते हैं, जो उन्हें अंदर से गर्म रखें। सर्दियों में अक्सर हमारी इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, जिसकी वजह से हम आसानी से कई संक्रमण और बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में लोग अपनी डाइट में कई ऐसे फूड्स शामिल करते हैं, जो उन्हें इन मौसमी बीमारियों से बचा सके। मूली इन्हीं फूड्स में से एक है, जिसे सर्दियों में कई लोग अपनी डाइट का हिस्सा भी बनाते हैं।
मूली एक ऐसी सब्जी है जो गुणों का भंडार है। वैसे तो ये सर्दी की फसल है लेकिन पूरे साल मिलती है। मूली को हम अपनी डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं, जैसे- सलाद, सब्जी, भुजिया, सूप,अचार और पराठा बनाकर करते हैं। मूली में मौजूद पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें विटामिन सी मौजूद होता है जो इम्यूनिटी को बढ़ाता है। फाइबर से भरपूर मूली का सेवन करने से पाचन दुरुस्त रहता है और कब्ज का इलाज होता है। मूली में मौजूद पोटैशियम बॉडी में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स को बैलेंस करने में मदद करता है। इसका सेवन करने से बीपी भी नॉर्मल रहता है। मूली में फोलिक एसिड पाया जाता है जो प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बेहद उपयोगी है। ये नई कोशिकाओं के निर्माण में सहायक है।
मूली का सेवन करने से होने वाले फायदे।
पाचन में सुधार होना
सर्दियां आते ही लोग अक्सर कब्ज का शिकार हो जाते हैं, ऐसे में मूली आपको इन समस्या से राहत दिला सकती है। दरअसल, इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो आपके पाचन में सुधार होता है। साथ ही यह बाइल प्रोडक्शन को भी नियंत्रित करता है, आपके लिवर और गॉल ब्लेडर की सुरक्षा करता है।
हार्ट के लिए फायदेमंद
मूली एंथोसायनिन का एक अच्छा स्रोत है, जो हमारे दिल को ठीक से काम करने में मदद करता है। इससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। साथ ही इनमें विटामिन सी, फोलिक एसिड और फ्लेवोनोइड भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।
कब्ज़ से राहत मिलना
मूली का सेवन करने से कब्ज की बीमारी का इलाज होता है। सही समय पर सही तरीके से इसका सेवन किया जाए तो ये गैस की समस्या का भी उपचार करती है।
बवासीर के लिए चमत्कार
बवासीर का इलाज करने में ये सब्जी जादुई असर करती है। इसे खाने से पेट ठीक होता है और पाइल्स के लक्षण कंट्रोल रहते हैं।डायबिटीज़ मरीजों के लिए ये सब्जी बहुत असरदार साबित होती है। इसे खाने से ब्लड में शुगर का स्तर नॉर्मल रहता है।
वजन कम करने में सहायक
मोटापा के मरीजों के लिए ये बेहतरीन फूड है जो आसानी से मोटापा का इलाज करता है। इस सब्जी में कैलोरी न के बराबर होती है जो वजन को कंट्रोल करती है।
ब्लड प्रेशर कंट्रोल करना
हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मूली का सेवन बहुत उपयोगी है। जिन लोगों का बीपी हाई होता है वो रोजाना दोपहर के खाने में और सुबह के नाश्ते में मूली का सेवन करें।





