
Meerut Shah Times
कई सालों से मंदिर में साफ सफाई का काम कर रहा था गुल्लू
दौराला थाने में पुलिस कर रही गहन पूछताछ ,खुफिया विभाग भी हुआ अलर्ट
शाहवेज खान
मेरठ ।दौराला हाईवे स्थित गांव मटौर के बाहर बने शिव मंदिर में काफी दिनों से एक मुस्लिम व्यक्ति भेष बदलकर मंदिर में महाराज के रूप में रह रहा था जोकि मंदिर में साफ-सफाई और पूजा पाठ का कार्यकर्ता था। और यह काम रहे काफी दिनों से करता आ रहा था उसने अपना हुई अभी महाराज वाला बना रखा है जब इस फर्जी महाराज की सूचना दौराला के कुछ लोगों को लगी तो उन्होंने सीधा हिंदू परिषद के पुरुषोत्तम दौराला को दी।
जहां पुरुषोत्तम अपने साथियों के साथ गांव में शिव मंदिर पहुंचे और महाराज के रूप में रह रहे हैं व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा जहां उसके आधार कार्ड मैं उसका नाम गुल्लू पुत्र इस्माइल निवासी गांव गढ़ी बेशक पानीपत निकला है । लेकिन गुल्लू ने अपना नाम यहां के लोगों को गुड्डू गुर्जर बता रखा था ।
सूचना मिलते ही एलआईयू की टीम भी मौके पर पहुंच गई और तथाकथित महाराज उर्फ गुल्लू पुत्र इस्माइल से पूछताछ करने लगी . पूछताछ में उसने बताया कि वह नाम बदलकर मंदिर परिसर में रह रहा था और मंदिर में साफ सफाई का काम करता है. इस तरीके से पहचान छुपाकर मंदिर में रहने वाले व्यक्ति की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो दौराला पुलिस भी मंदिर पहुंच गई और पकड़े गए संदीप को अपने साथ ले गई जहां पर दौराला थाने में उसे रखा गया और उसे देर शाम तक पूछताछ की जा रही थी वही एक मुस्लिम शख्स के मंदिर परिसर में नाम बदलकर रहने की सूचना चारों तरफ दौड़ गई कई लोगों का कहना है कि यह कोई बड़ी साजिश भी हो सकती है फिलहाल पुलिस बेहद बारीकी से इस मामले में छानबीन कर रही है और तथाकथित महाराज के अतीत के बारे में भी पूछताछ कर रही है।