
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई, तीन आतंकी गिरफ्तार — ISI और पाक गैंगस्टर शहजाद भट्टी से जुड़े तार
📍New Delhi ✍️ Asif Khan
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISI और पाक गैंगस्टर शहजाद भट्टी से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया। अनमोल बिश्नोई ने भी भट्टी से जान का खतरा बताया।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से अधिक आतंकियों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में पता चला कि ये आतंकी ISI और पाकिस्तान के कुख्यात गैंगस्टर शहजाद भट्टी से सीधे जुड़े थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये सभी उत्तर भारत के lरहने वाले हैं और लंबे समय से भट्टी के ‘टेरर-गैंगस्टर मॉड्यूल’ के संपर्क में थे।
स्पेशल सेल ने इन आतंकियों को एमपी, यूपी और पंजाब से पकड़ा है:
विकास प्रजापति – दतिया (मध्य प्रदेश)
आरिस उर्फ आसिफ – बिजनौर (उत्तर प्रदेश)
हरगुनप्रीत – फिरोजपुर (पंजाब)
तीनों आतंकियों को सोशल मीडिया के जरिए रिक्रूट किया गया था और उन्हें हथियार भी मुहैया कराए गए थे।
हैंड ग्रेनेड हमलों से जुड़ी बड़ी साजिश
वरिष्ठ अधिकारी प्रमोद कुशवाहा ने जानकारी दी कि यह मॉड्यूल:
25 नवंबर को गुरदासपुर हैंड ग्रेनेड अटैक
हरियाणा के सिरसा ग्रेनेड हमले
अमृतसर में कई लोकेशंस की रेकी
इन घटनाओं से जुड़ा हुआ था। मॉड्यूल लगातार नई लोकेशंस की रेकी कर रहा था और आने वाले दिनों में कई वारदातों की योजना थी।
शहजाद भट्टी: गैंगस्टर से टेरर मॉड्यूल चलाने तक
शहजाद भट्टी पाकिस्तान का हाई-प्रोफाइल गैंगस्टर है, जो:
दुबई से आपराधिक नेटवर्क ऑपरेट करता है
बलूचिस्तान के कुख्यात फारुख खोकर गैंग से जुड़ा है
ISI के लिए भी काम करता है
पिछले वर्षों में भारत में कई हाई-प्रोफाइल वारदातों में उसका नाम सामने आया
भट्टी के नाम से जुड़े हाई-प्रोफाइल मामले:
NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्या केस में मदद
2024 में मिथुन चक्रवर्ती को जान से मारने की धमकी
यूट्यूबर रजर संधू के घर ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी
अनमोल बिश्नोई ने कोर्ट में बताई जान का खतरा
अमेरिका से लौटे लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने भी कोर्ट में आवेदन देकर कहा कि:
शहजाद भट्टी से उसकी जान को गंभीर खतरा है
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अनमोल और उसके परिवार को मारने की धमकी दी गई
वह वर्तमान में NIA की कस्टडी में है
कोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी और जैकेट की मांग की
जांच में खुलासा: सोशल मीडिया रिक्रूटमेंट, पैसों का लालच, हथियार सप्लाई
गिरफ्तार आतंकियों से मिली जानकारी में:
पाकिस्तान से भट्टी ने इन्हें सोशल मीडिया चैट्स के जरिए रिक्रूट किया
पैसों का लालच देकर इन युवाओं का इस्तेमाल किया गया
पकड़े गए आतंकियों से कई वीडियो, वॉयस नोट्स, चैट्स, हथियार और कारतूस बरामद हुए
दिल्ली ब्लास्ट से इनका सीधा संबंध नहीं मिला है
Delhi Police Press Conference Highlights
मॉड्यूल पंजाब बेस्ड गैंगस्टर और भट्टी नेटवर्क से जुड़ा था
आगे और गिरफ्तारियां होने की संभावना
आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सीधे भट्टी से सोशल मीडिया पर संपर्क में थे।टेरर एक्ट के लिए तैयार किया जा रहा था।




