पेंटागन अमेरिकी रक्षा विभाग का हेडक्वार्टर है. अब तक उसे ही विश्व का सबसे बड़ा ऑफिस बिल्डिंग होने का तमगा हासिल था, जिसे अब सूरत डायमंड ब्रोस बिल्डिंग ने छीन लिया है
नई दिल्ली। अब भारत में दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग (Buse Badi Office Building), जी हां, अमेरिका का पेंटागन अब दुनिया का सबसे बड़ा दफ्तर नहीं रहा। उसकी जगह ले ली है सूरत डायमंड ब्रोस ने. पेंटागन अमेरिकी रक्षा विभाग का हेडक्वार्टर है. अब तक उसे ही दुनिया कका सबसे बड़ा ऑफिस बिल्डिंग होने का तमगा हासिल था, जिसे अब सूरत डायमंड ब्रोस बिल्डिंग ने छीन लिया है।
गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) स्थित डायमंड ब्रोस (Diamond Bourse) में हीरा व्यापार केंद्र (Diamond Business Center) होगा. आपको बता दें कि दुनिया के 90 फीसदी हीरे सूरत में ही तराशे जाते हैं. चार साल में बनकर तैयार हुए सूरत डायमंड ब्रोस (Diamond Bourse) का आधिकारिक उद्घाटन इस साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ऐसा बताया जा रहा है कि इस इमारत में 65,000 से अधिक हीरा प्रोफेशनल्स काम कर सकेंगे जिसमें पॉलिशर्स (polishers), कटर्स और व्यापारी आदि शामिल होंगे. इसे वन स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में बनाया गया है. इस इमारत को सूरत डायमंड बोर्स नाम दिया गया है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, 15 मंजिला इमारत 35 एकड़ भूमि में फैली हुई है और इसमें नौ आयताकार बिल्डिंग्स है जो सभी एक सेंट्रल स्पाइन से जुड़ी हुई हैं. विशाल परिसर का निर्माण करने वाली कंपनी के अनुसार, इसमें 7.1 मिलियन वर्ग फुट से अधिक फ्लोर स्पेस शामिल है।
हजारों लोगों को मिलेगी व्यापार की सुविधा
एसडीबी वेबसाइट के अनुसार, इस आफिस कॉम्प्लेक्स में एक मनोरंजन क्षेत्र और पार्किंग क्षेत्र है जो 20 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है. दरअसल, एसडीबी डायमंड बोर्स द्वारा प्रचारित एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के तहत पंजीकृत कंपनी है. सूरत, गुजरात में डायमंड बोर्स की स्थापना और प्रचार के लिए बनाई गई है. सीएनएन से बात करते हुए, परियोजना के सीईओ महेश गढ़वी ने कहा कि नया भवन परिसर हजारों लोगों को व्यवसाय करने के लिए शानदार अवसर देगा।