
Tehsil Thalisain Block
Report by-: Gourav Godiyal
कोटद्वार। जनपद पौड़ी (Pauri) के तहसील थलीसैंण ब्लाक के रोली गांव में देर रात बादल फटने से भारी नुक़सान होने की खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है की देर रात 11-12 बजे के बीच थलीसैंण ब्लाक (Thalisain Block) के रोली गांव में आकाशीय बिजली के साथ तेज़ बारिश हुई जिसके बाद अब वहां के 120 परिवारों पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।
थलीसैंण तहसील प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा की देर रात गांव के ऊपर पहाड़ी में बादल फटने के कारण गांव के दोनों ओर बह रहे बरसाती नालों ने रौद्र रूप ले लिया जिसमें गांव के पशुपालक चंदन सिंह पुत्र इंद्र सिंह की गौशाला के अंदर से 11 बकरी व दो बैल नाले में बह गये है।वहीं दो मकानों को भारी क्षति हुई है। क्षतिग्रस्त भवनों से दोनों परिवारों को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया।
इतना ही नहीं रोली गांव को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग दो जगहों से 15-15 मीटर बह गया है जिसके चलते गांव से संपर्क भी टूट गया है,सड़क पर बने पुल भी देर रात आपदा में बह गए।6 डांट पुलिया बहने से थलीसैंण – पीठसैंण मोटर मार्ग बाधित हो गया है । थलीसैंण – पीठसैण मोटर पर डाट पुलिया बहने से सैकड़ों गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है । तहसीलदार आन्नद पाल ने जानकारी दी है कि रोली गांव में सड़क मार्ग बनाने के लिए जेसीबी मशीन मौके पर भेज दी गई है। वहीं तहसील प्रशासन की टीम रोली गांव पहुंच कर आपदा का मुआयना कर रही है।