
Vikasnagar
विकास नगर में जमीन के कागजातों को लेकर उप जिला अधिकारी को दे रहा था धमकी
Report by- Sonu Choudhry
देहरादून।इनकम टैक्स(Income tax) का ज्वाइंट कमिश्नर(joint commissioner)बताकर कर सरकारी अधिकारियों एवं अन्य लोगों पर अपना रौब झाड़ कर अवैध वसूली करने वाले मास्टरमाइंड सहित दो आरोपियों को एसओजी एवं विकास नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 13 जुलाई 2023 को राजस्व उपनिरीक्षक डिम्पल तहसील विकासनगर ने थाना विकासनगर पर आकर शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उन्हें उप जिलाधिकारी विकासनगर ने शाहपुर कल्याणपुर में एक भूमि की जांच करने के लिए आदेशित किया था।
उप जिलाधिकारी विकासनगर(Vikasnagar) ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर एक अन्य मोबाइल नंबर से कॉल आई जिसमें कॉलर ने स्वयं को ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स देहरादून(Dehradun) बताते हुए अपना नाम कमल सिंह बताया तथा हाजी इकबाल की शाहपुर कल्याणपुर स्थित भूमि के संबंध में उनके यहां जांच प्रचलित होने के सम्बन्ध में बताते हुए छापेमारी की कार्यवाही के लिये इनकम टैक्स विभाग को उक्त भूमि से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी मांगी गई तथा इनकम टैक्स ऑफिसर गुलशन कुमार के नाम से एक मोबाइल नंबर देते हुए उन्हें जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा था।
जिसके बाद वे उप जिलाधिकारी विकासनगर के आदेश पर मौके पर गई तथा गांव के व्यक्तियों से उक्त भूमि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उक्त जानकारी से दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अवगत कराया गया। उस व्यक्ति ने भी खुद का परिचय इनकम टैक्स ऑफिसर गुलशन कुमार के रूप में दिया तथा उसके द्वारा उप जिलाधिकारी विकासनगर से सम्पर्क कर उक्त भूमि की खतौनी उपलब्ध कराने को कहा गया।
जिस पर उपजिलाधिकारी विकासनगर ने तहसील विकासनगर से खतौनी की हार्ड कॉपी उन्हें उपलब्ध कराई गई। उप जिलाधिकारी ने जब जॉइंट कमिश्नर के नाम से कॉल करने वाले लोगों के बारे में उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराते हुए आयकर कार्यालय देहरादून से कमल सिंह जॉइंट कमिश्नर तथा गुलशन कुमार इनकम टैक्स ऑफिसर के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि इस नाम के कोई अधिकारी पोस्टिंग पर नहीं है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और एसओजी के साथ मिलकर इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात सर्वेश पंवार , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय एवं पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल के निर्देशन में एसओजी एवं विकास नगर पुलिस टीम ने इस मामले का खुलासा करते हुए फर्जी ज्वाइंट कमिश्नर गगनदीप कुमार निवासी बरसी टिकरोल थाना तीतरो जिला सहारनपुर व मुंतज़िर निवासी जुनारदा थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर को धर दबोचा पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा।
फर्जी ज्वाइंट कमिश्नर गगन के कब्जे से पुलिस ने आई कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए यही नहीं अपने टेलीफोन से लोगों को धमकी देकर अपना उल्लू सीधा करने वाले फर्जी ज्वाइंट कमिश्नर पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है और जेल में ही उसकी मुलाकात कई शातिर अपराधियों से हुई थी। जिसके बाद उसने अधिकारी बनकर लोगों से पैसे वसूलने का काम शुरू कर दिया था। जेल में ही उसकी मुलाक़ात महेश त्यागी से हुई थी। महेश त्यागी गैंग बनाकर फ़र्ज़ी तरीके से लोगों को ज़मीन दिखाकर टोकन के रूपये लेकर फरार हो जाता था।
हरियाणवी फिल्मों में विलेन का रोल कर चुका है फर्जी ज्वाइन कमिश्नर
दून पुलिस के शिकंजे में आया फर्जी ज्वाइंट कमिश्नर पूर्व में हरियाणा(Haryana) की एक छोटी फिल्म में विलेन का रोल कर चुका है यही नहीं कई गानों पर भी उसने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया जिसके बाद धोखाधड़ी से लाखों रुपए कमाने की फिराक में एक बार जेल जाने के बाद जेल में गैंग लीडर से बातचीत कर फर्जी ज्वाइंट कमिश्नर बनने की सोच कर अपना देहरादून से फर्जी ज्वाइंट कमिश्नर का आई कार्ड भी बनवा लिया था और लोगों की जमीनों पर कब्जा करने के उद्देश्य से लोगों व संबंधित अधिकारियों को अपनी अकड़ दिखा कर पैसा वसूलने लगा था।
यूपी के अधिकारों पर भी किया था रौब गालिब
फर्जी ज्वाइंट कमिश्नर बन कर गगन ने यूपी के सहारनपुर स्थित जिला कारागार में भी जेलर को अपना ज्वाइंट कमिश्नर का पता बता कर कई लोगों की जेल में मुलाकात कराई थी यही नहीं पकड़े गए फर्जी ज्वाइंट कमिश्नर के कब्जे से मिले मोबाइल में यूपी एवं उत्तराखंड के बड़े अधिकारियों के नंबर भी मिले हैं पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया ज्वाइंट कमिश्नर समय-समय पर अधिकारियों को फोन कॉल कर वहां अपना रौब जमाता था साथ ही अपना काम भी बड़ी आसानी से निकाल लेता था।







