
Chamoli accident investigation Congress shah times
एफआईआर में एक व्यक्ति के अलावा ज्वाइंट वेंचर कंपनी का नाम अंकित होने का हवाला दिया है,पूछा यह ज्वाइंट वेंचर कंपनी क्या है ?
ऋषिकेश। चमोली हादसे की जांच में कांग्रेस ने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया है कि सरकार दुर्घटना के असली गुनाहगारों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने इसपर एफआईआर में एक व्यक्ति के अलावा ज्वाइंट वेंचर कंपनी का नाम अंकित होने का हवाला दिया है। पूछा यह ज्वाइंट वेंचर कंपनी क्या है? मुआवजे को भी राज्य के हर शख्स की तोहिन बताया है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को यह बात प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सीधेतौर पर जवाबदेह नहीं मानती है, लेकिन उन्हें कटघरे में खड़ा किया जाना जरूरी है। सवाल किया कि सरकार कर्त्तव्यों से हिचकिचा क्यों रही है। आरोप लगाया कि ज्वाइंट वेंचर कंपनी का एफआईआर में जिक्र कर सरकार दोषियों को बचाना चाहती है। कंपनी का नाम ही जांच को घुमाने के लिए मुकदमे दिया गया है। उन्होंने एडीएम से मामले की जांच पर भी सवाल उठाए। मांग करते हुए कहा कि सरकार को कमिश्नर स्तर के अधिकारी से इस पूरे हादसे से निष्पक्ष जांच करानी चाहिए।
गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस हादसे में मरे और घायल लोगों के परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने मृतकों का पांच-पांच लाख रूपये का मुआवजा नाकाफी बताया। बोले, भाजपा सरकार ने राज्य के व्यक्ति की जान की कीमत को पांच लाख रूपये समझ लिया है, जोकि दुभाग्यपूर्ण है। उन्होंने मृतक आश्रितों को 25-25 लाख रूपये के साथ आश्रित को नौकरी देने की मांग की। घायलों को भी 10-10 लाख रूपये का मुआवजा देने के लिए कहा। उन्होंने मणिपुर की घटना पर भी घोर निंदा व्यक्त की। दोषियों को सख्त सजा देने की मांग भी केंद्र सरकार से की।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, महानगर अध्यक्ष राकेश मियां, जयेंद्र रमोला, मनीष शर्मा, ललितमोहन मिश्र, सुधीर राय, राजेंद्र विक्रम शाही, अशोक शर्मा, विमला रावत, पुष्पा मिश्रा आदि मौजूद थे।