
Shahnawaz Rana interacting with advocates during a felicitation program at Mawana Bar, Shah Times
मवाना बार पहुंचे शाहनवाज़ राना, अधिवक्ताओं से संवाद
मेरठ जिले के मवाना में शाहनवाज़ राना का स्वागत
जिला मेरठ के मवाना बार एसोसिएशन में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव के प्रत्याशी शाहनवाज़ राना के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
📍 Meerut ✍️ Asif Khan
मेरठ में मवाना तहसील स्थित बार एसोसिएशन परिसर में शनिवार को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव के सदस्य पद के प्रत्याशी शाहनवाज़ राना के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही। आयोजन का उद्देश्य प्रत्याशी से संवाद और परिचय रहा।
अधिवक्ताओं से सीधा संवाद
कार्यक्रम के दौरान शाहनवाज़ राना ने मवाना बार के अधिवक्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने बार परिसर में मौजूद वरिष्ठ और युवा अधिवक्ताओं से बातचीत की और उनकी पेशेवर चुनौतियों से संबंधित बातों को सुना। अधिवक्ताओं ने अपनी दैनिक कार्यप्रणाली, न्यायालयों से जुड़े विषय और बार काउंसिल से अपेक्षाओं पर चर्चा की।
चुनावी पृष्ठभूमि
शाहनवाज़ राना उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के लिए 25 सदस्य चुने जाने हैं। मेरठ जनपद में मतदान दो चरणों में 27 और 28 जनवरी को प्रस्तावित है। इसी क्रम में प्रत्याशी विभिन्न बार इकाइयों में पहुंचकर अधिवक्ताओं से संपर्क कर रहे हैं।
स्वागत और सम्मान
मवाना पहुंचने पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने शाहनवाज़ राना का स्वागत किया। अधिवक्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान बार परिसर में सामान्य वातावरण रहा और अधिवक्ताओं ने प्रत्याशी से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की।
पूर्व दायित्वों का उल्लेख
अपने संबोधन में शाहनवाज़ राना ने बताया कि वे पहले भी बार काउंसिल से जुड़े दायित्व निभा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए अधिवक्ताओं से जुड़े विषयों पर काम किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं के कल्याण से संबंधित योजनाओं पर चर्चा हुई।
युवा अधिवक्ताओं से जुड़ी बातें
कार्यक्रम में युवा अधिवक्ताओं ने भी भाग लिया। शाहनवाज़ राना ने युवाओं से बातचीत के दौरान उनके शुरुआती अनुभवों को सुना। युवा अधिवक्ताओं ने प्रैक्टिस के प्रारंभिक वर्षों में आने वाली कठिनाइयों के बारे में जानकारी साझा की।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं की सहभागिता
मवाना बार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने बार काउंसिल की भूमिका, अधिवक्ता हितों और संगठनात्मक कार्यों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान सभी संवाद शांतिपूर्ण और औपचारिक रहे।
प्रदेशव्यापी संपर्क अभियान
शाहनवाज़ राना इन दिनों प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बार एसोसिएशनों का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले वे गाजियाबाद और मेरठ में अधिवक्ताओं से मुलाकात कर चुके हैं। मवाना दौरा इसी क्रम का हिस्सा रहा।
बार काउंसिल की भूमिका पर चर्चा
कार्यक्रम के दौरान बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की भूमिका पर भी बात हुई। अधिवक्ताओं ने काउंसिल से जुड़े प्रशासनिक विषयों और प्रतिनिधित्व के महत्व को रेखांकित किया। प्रत्याशी ने अधिवक्ताओं की बातों को सुना और नोट किया।
बैठक में शामिल अधिवक्ता
मवाना बार एसोसिएशन परिसर में आयोजित बैठक के दौरान कई वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एडवोकेट आदर्श शर्मा, महावीर, समर अब्बास जैदी, आरिफ़ कुरैशी, कल्लू मलिक, राकेश चौधरी, मम्पाल, हाफ़िज़ शाह आलम, मोहम्मद सरताज सहित अन्य अधिवक्ताओं ने सहभागिता की। सभी अधिवक्ताओं ने बैठक में सक्रिय रूप से भाग लिया और बार से जुड़े विषयों पर चर्चा की।
कार्यक्रम का समापन
सम्मान समारोह के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इसके पश्चात शाहनवाज़ राना ने बार परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं से व्यक्तिगत भेंट की। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने मवाना बार एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।




