
अमेरिका के ओहोनुआ में 5.5 तीव्रता का भूकंप और जापान में तीव्रता 4.8 का भूकंप
नई दिल्ली। अमेरिका (America) और जापान (Japan) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। अमेरिका में को शाम सात बजकर एक मिनट (GMT) पर टोंगा (Tonga) से 144 किमी दक्षिण में ओहोनुआ (ohonua in the south) में 5.5 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया अमेरिकी भूगर्भीय सर्सेक्षण विभाग ने यह जानकारी दी भूकंप (Earthquake) को क्षेत्र 11.5 किलोमीटर गहराई पर था और शुरू में 22.64 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 175.04 डिग्री पश्चिम देशांतर पर निर्धारित किया गया।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
जापान के टोक्यो (Tokyo) के उत्तर-पूर्व इबाराकी प्रान्त (Northeast Ibaraki Prefecture) के कुछ हिस्सों में भूकंप (Earthquake) के मध्यम झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 4.8 मापी गयी। मौसम एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के अनुसार भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह 10:52 बजे महसूस किए गए। भूकंप (Earthquake) का केंद्र इबाराकी के पास 36.5 डिग्री उत्तर अक्षांश और 140.8 डिग्री पूर्व देशांतर पर सतह से 50 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। एजेंसी ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।