मेरठ गंग नहर की पटरी पर संदिग्ध परिस्थिति में चलती कार में लगी आग चार लोग जिंदा जलकर हुए राख

मेरठ गंग नहर शाह टाइम्स
Meerut Gang Canal Shah Times

मेरठ गंग नहर की पटरी पर घटना वाली जगह के पास से  एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भी  बरामद होने की सूचना , हत्या या हादसा जानने में जुटी पुलिस

मेरठ ,( Shah Times) । दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक सीएनजी लगी सेंट्रो  कार में मेरठ गंग नहर की पटरी पर अचानक आग लगने से 4 लोग ज़िंदा जलकर राख हो गए।

घटना मेरठ के कावड़ मार्ग जॉनी  व भोला झाल के पास की है रात्रि लगभग 9:30 बजे यह भयानक घटना घटी, सूचना पाकर थाने की पुलिस फोर्स मोके पर पहुची लेकिन आग इतनी फेल चुकी थी कि कोई भी जिंदा नही बचा और चारो कार सवार गाड़ी में ही कंकाल बन गए, घटना ने पूरे सरकारी अमले को हिला कर रख दिया , डीएम , एस एस पी व एस डी एम मोके पर पहुचे जहा उन्होंने इस घटना पर दुख प्रकट किया।

रविवार को रात्रि लगभग 9.30 पर एक सीएनजी लगी सेंट्रो कर नम्बर DL 4 C AP 4792 देहली से हरिद्वार जा रही थी, जिस समय कार मेरठ जनपद के कावड़ मार्ग से होती हुई जानी थाना क्षेत्र की नहर के समीप पहुची तो  कार में अचानक आग लग गए, सड़क पर कोई न होने की वजह से खेत मे काम कर रहे एक किसान ने आग लगते देखी उसके अनुसार वह भाग कर गया, कार धू धू कर जल रही थी उसने कार में दूर से झांक कर देखा तो उसमें कुछ लोग जले हुए नज़र आए , इतनी देर में आने जाने वालों में दहशत फैल गए आग लगने की सूचना पाकर जानी थाने की पुलिस वहां पहुची , आग को देख उन्होंने फायर बिग्रेड की गाड़ी मोके पर बुलाई गई।

जिसके बाद आग शांत हुई, आग बुझने के बाद कार का मंजर देखकर पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए,पुलिस ने देखा कि कार में 2 लोग आगे और 2 पीछे बैठे थे वह जिंदा जलकर राख हो चुके है जिनकी पहचान करने की बहुत कोशिश की गई मगर कोई पहचान नही हो पाई।

 बड़ी घटना की  सूचना पाकर  डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुचे ,फिलहाल पुलिस यह जानने में जुटी है कि चारों कार सवार कहा से आ रहे थे और कहा जा रहे थे वह कोंन है और यह आग कैसे लगी, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छानबीन में पुलिस को घटना वाली जगह के पास से एक लावारिस बाइक भी बरामद हुई है , बाइक मिलने के बाद पुलिस यह जानने की भी कोशिश कर रही है जो  बाइक बरामद हुई है उसका जली हुई कर से कोई कनेक्शन तो नहीं है कहानी आज किसी ने लगाई तो नहीं है और इन चारों को किसी ने मारा तो नहीं है फिलहाल पुलिस हर एंगल पर छानबीन कर रही है प्रथम दृष्टियां यह है घटना हादसा लग रही है लेकिन पुलिस हर पहलू पर पूरा ध्यान दे रही है पुलिस का कहना है की सबसे पहले वह मर्तकों की शिनाख्त और उनकी पहचान करने में लगी है उसके बाद ही आगे का रास्ता साफ होगा।

 ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here