
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
सतना। मध्यप्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज कहा कि ना केवल ‘इंडी’ गठबंधन बनने के पहले बिखर गया है, बल्कि कांग्रेस (Congress) भी अब बिखर रही है और बिखरी हुई कांग्रेस (Congress) कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकती।
चौहान ने यहां संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि इंडी गठबंधन बनने के पहले ही बिखर गया। आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी कहा है कि कांग्रेस (Congress) बाकी दलों की चिंता ही नहीं करती।
उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कांग्रेस (Congress) ने हमेशा सिर्फ कांग्रेस (Congress) की और उसमें भी बस परिवारों की ही चिंता की है। सोनिया गांधी अपने बेटा-बेटी को स्थापित करने में जुटी हैं और वही परंपरा कमलनाथ (Kamalnath) निभा रहे हैं। उनका बेटा तो टिकट तक घोषित कर देता है। दिग्विजय सिंह भी इसी दिशा में हैं। परदे के पीछे इंडी गठबंधन तो बिखर ही गया। कांग्रेस (Congress) भी बिखर रही है। अब उन्हें सफाई देनी पड़ रही है कि पार्टी में सब साथ हैं। अपने नेताओं काे जय-वीरू की जोड़ी बता रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक फिल्म आई थी ‘मेरे अपने’। उसमें श्याम और छैनू की जोड़ी थी, जो अपने-अपने इलाके में कब्जे के लिए ही लड़ते रहते थे। ऐसे बिखरी हुई कांग्रेस (Congress) कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकती। एक सवाल के जवाब में चौहान ने कहा कि अभी कमलनाथ की चक्की कितनी चलेगी, ये तो पता नहीं, फिलहाल दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया है।
उन्होंने कहा कि ये वही कमलनाथ (Kamalnath) और कांग्रेस (Congress) हैं, जो भगवान राम को काल्पनिक कहते थे। राम के बिना ये देश नहीं जाना जा सकता। अब कांग्रेस (Congress) को भी अहसास हो गया है कि जनता नहीं मानेगी, इसलिए अब राम नाम की माला जप रहे हैं, हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कमलनाथ को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ बार बार पूछते हैं कि उनका गुनाह क्या था। उनका गुनाह ये था कि उन्होंने भाजपा की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं पर ताला डाल दिया। राज्य में जल जीवन मिशन शुरु ही नहीं किया, ताकि घरों में नलों से पानी ही नहीं पहुंचे। गरीबों के मकानों पर डाका डाला। उस समय में मंत्रालय में दलाल ही दलाल दिखाई देते थे।
उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ कि कांग्रेस सरकार (Congress Government) कोविड के पहले ही चली गई, नहीं तो वो सरकार तो आइफा की ही तैयारी करती रही। कोविड को लेकर कोई तैयारी ही नहीं की भोपाल (Bhopal) और इंदौर में मेट्रो (Metro in indore) को लेकर चौहान ने कहा कि उसकी योजना भाजपा सरकार ने बनाई, कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने ठप्प कर दी। भाजपा ने बनाई और भाजपा ही ट्रायल रन करा रही है।
उन्होंने कहा कि विंध्य ने कांग्रेस (Congress) को सब कुछ दिया, पर कांग्रेस (Congress) ने विंध्य को कुछ नहीं दिया। विकास की दृष्टि से क्षेत्र पिछड़ा ही रहा। विंध्य का विकास सिर्फ भाजपा शासन में हुआ है। इसी क्रम में उन्होंने सतना समेत समूचे विंध्य क्षेत्र के विकास कार्य गिनाए। उन्होंने कहा कि सतना में एक ग्लोबल स्किल पार्क (Global Skill Park) बनेगा। इसके पहले एक ऐसा पार्क सिंगापुर (Singapore) के सहयोग से भोपाल में बनाया गया है, जहां स्किल मैन पावर तैयार होगी। क्षेत्र में 2024 तक नर्मदा जल लाया जाएगा।