
एंटी भू-माफिया पोर्टल पर कब्जे धारियों का नाम किया जाएगा दर्ज
एंटी भू-माफिया पोर्टल पर कब्जे धारियों का नाम दर्ज किया जायेगा
बस्ती । उत्तर प्रदेश (UP) के बस्ती (Basti) जिले में सभी नगर पंचायतो में अवैध तरीके से सरकारी जमीनो को कब्जा करने वालों की सूची बना कर उन्हे भू-माफिया घोषित किया जायेगा।
जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने शुक्रवार को बताया कि जिले में सरकारी भूमि पर अवैध ढंग से जो लोग कब्जा किये है उन्हे चिन्हित कर उनकी सूची एक माह के भीतर बना कर उनके विरूद्व कार्यवाही की जायेगी तथा उनका नाम एंटी भू-माफिया पोर्टल (Anti Land Mafia Portal) पर दर्ज करा कर भू-माफिया (land mafia) घोषित किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
वर्तमान समय मे चकरोड़,सड़क,तालाब तथा नालियों पर जिनका कब्जा है उसको राजस्व विभाग की टीम द्वारा हटवाया जा रहा है।
उन्होने बताया कि जिनके द्वारा चकरोड़ो को अवैध कब्जा किया गया था और अब वो चकरोड़ कब्जा मुक्त हो गये है उनका नाम एंटी भू-माफिया पोर्टल (Anti Land Mafia Portal) से काटा जायेगा और चिन्हित बड़े कब्जे धारियों का नाम एंटी भू-माफिया पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा।







