
Haldwani Violence shahtimesnews
बनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक हल्द्वानी लेकर पहुंची नैनीताल पुलिस
नैनीताल /आबिद सिद्दीकी(Shah Times)। हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बनभूलपुरा हिंसा के 16 दिन बाद पुलिस ने इस हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को गिरफ्तार किया है।
नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि दिल्ली से अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी हुई है अभी एकमात्र अब्दुल मलिक का बेटा अब्दुल मोईद फरार है बाकी दो अन्य गिरफ्तारियां भी आज हुई हैं। अब तक इस पूरे मामले में 81 गिरफ्तारियां कर ली गई हैं। पुलिस की कई टीम में हिंसा के अगले दिन से ही इस मास्टरमाइंड की तलाश कर रही थी।
बता दें कि आज अब्दुल मलिक ने अपने एक वकील के जरिए हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है, अब्दुल मलिक ने सेशन कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल यानी अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है जिसमें उसने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है।