भूमि के दाखिल खारिज के नाम मांगी थी रिश्वत,आठ वर्षों से किसान काट रहा कार्यालय के चक्कर
मुजफ्फरनगर। भृष्टाचार व रिश्वत लेने की शिकायत पर पहुँची एंटी करप्शन टीम (Anti corruption team) ने लेखपाल को रंगेहाथ धर लिया। जिसके बाद एन्टी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) द्वारा आरोपी लेखपाल के खिलाफ भोपा थाना पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गाँव मजलिसपुर तोफीर (Majlispur Tofeer) निवासी पॉपीन ने बताया कि बीते चार फरवरी 2015 को उसकी माता सुदेशना (Sudeshna) ने गाँव के जंगल की लगभग 11 बीघा भूमि को गाँव के ही बलजीत से खरीदा था। भूमि के विक्रेता के नाम के स्थान पर क्रेता सुदेशना (Sudeshna) का नाम भूमि में दर्ज होना था। जिसके लिये क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट प्रस्तुत होनी थी। क्रेता सुदेशना का पुत्र पॉपीन भूमि की दाखिल खारिज के लिये वर्षों से कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। दाखिल खारिज का कार्य करने के नाम पर बन्दोबस्त के लेखपाल पर पॉपीन ने रिश्वत मांगने के आरोप लगाते हुए। अपने रिश्तेदार सोनू सैनी से सम्पर्क किया। सहारनपुर के नागल निवासी सोनू सैनी भगीरथ सेना का सुप्रीमो है।
सोनू द्वारा मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर लेखपाल की शिकायत की गयी। मंगलवार को एन्टी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) ने आरोपी पक्ष के पॉपीन संग योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए। क्षेत्रीय बन्दोबस्त कार्यालय बिजनोर पहुँचे। जहां लेखपाल अहसन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
भृष्टाचार निवारण संगठन के मण्डल प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि मजलिसपुर तोफिर निवासी सुदेशना ने साढ़े ग्यारह बीघा भूमि गांव के बलजीत से खरीदी थी। जिसके दाखिल खारिज के एवज में बन्दोबस्त अथवा सर्वे लेखपाल 20 हज़ार की रकम को रिश्वत के रूप में लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।आरोपी लेखपाल मौ.अहसन के खिलाफ थाना भोपा पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। लेखपाल अहसन बिजनोर बन्दोबस्त कार्यालय से उस समय गिरफ्तार किया गया जब पॉपीन द्वारा रिश्वत के 20 हज़ार रुपये दिये जा रहे थे दिये गये नोटो पर एंटी करप्शन टीम (Anti corruption team) द्वारा रंगीन स्याही लगाई गयी थी। आरोपी बन्दोबस्त लेखपाल मौ.अहसन बिजनोर जिले के चाँदपुर निवासी हैं
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मुजफ्फरनगर जिले के कई गाँव का बन्दोबस्त कार्यकाल बिजनोर में
मोरना ब्लॉक् (Morna Block) क्षेत्र के गाँव शुक्रताल खादर, मजलिसपुर तोफीर, महाराजनगर, खैर नगर, सिताबपुरी, लुकाधड़ी, शाहजहांपुर खादर, शिवपुरी, महमूदपुर डुंगर आदि कई गैर आबाद गाँव की कृषि भूमि का बंदोबस्त कार्यालय बिजनोर में है। जानकारी के अनुसार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र होने के कारण अभी गंगा खादर क्षेत्र के अनेक गाँव की कृषि भूमि के बन्दोबस्त का सर्वे कार्य अभी जारी है। यही कारण है कि खादर क्षेत्र के अनेक गाँव के किसानों को कृषि क्रय विक्रय सम्बंधित कार्य के लिये बिजनोर स्थित कार्यालय पर जाना पड़ता है।