किठौर संवाददाता
मृतक पप्पू त्यागी का 2019 में चंद्रपाल से झगड़ा हुआ था जिसमे पप्पू ने धारदार हथियार से चंद्रपाल के सिर पर वार किया था
मेरठ । जनपद मेरठ (Meerut) के किठौर (kithor) थाना क्षेत्र के फतेहपुर नारायण (Fatehpur Narayan) गांव के एक बाग में दफन पप्पू त्यागी पुत्र महेंद्र त्यागी हत्याकांड का किठौर पुलिस (Kithore Police) ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार फतेहपुर निवासी इंद्रपाल, और चंद्रपाल पुत्रगण रघुवर व उसका पुत्र सागर ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आलाकात्ल बरामद करते हुए चंद्रपाल व इंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक पप्पू त्यागी का 2019 में चंद्रपाल से झगड़ा हो गया था। जिसमे पप्पू ने धारदार हथियार से चंद्रपाल के सिर पर वार किया था। जिसके पश्चात भी पप्पू चंद्रपाल को चिढ़ाता रहता था। यह बात चंद्रपाल और उसके भाई को नागवार गुजरती थी। तभी से वह बदला लेने की फिराक में था।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
बताया गया कि एक सितंबर की शाम को पप्पू त्यागी पडौसी गांव पावटी में गया था। वह देर रात साइकिल से लौट रहा था तो रास्ते में घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसको दबोच लिया। और चाकू व डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को अशोक त्यागी के खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया। वही कपड़ों को जला दिया।
पुलिस ने चंद्रपाल व इंद्रपाल को दबोच लिया है। वही घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू व एक डंडा, म्रतक की चपल, म्रतक के वस्त्रों की राख बरामद की गई है।