
Vivek Oberoi
Report by- Anuradha Singh
मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साथ 1.55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में एक्टर ने अपने तीन बिजनेस पार्टनर्स के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी का केस दर्ज कराया है. विवेक ओबेरॉय ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने अच्छे रिटर्न का वादा करके उनसे एक इवेंट और फिल्म प्रोडक्शन फर्म में पैसा निवेश कराया। लेकिन बाद में आरोपियों ने पैसे का गलत इस्तेमाल किया। मुंबई की एमआईडीसी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दे की विवेक ओबेरॉय की कंपनी ‘ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट एलएलपी’ ने आनंदिता एंटरटेनमेंट एलएलपी के पार्टनर्स संजय शाह, नंदिता शाह, राधिका नंदा और अन्य के खिलाफ अपनी ओर से पुलिस केस चलाने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट देवेन बाफना को अधिकृत किया है। विवेक और उनकी पत्नी प्रियंका ने जैविक उत्पाद खरीदने और बेचने के लिए अप्रैल 2017 में ‘ओबेरॉय ऑर्गेनिक एलएलपी’ शुरू की। लेकिन तीन साल बाद जैविक उत्पादों की घटती मांग के कारण वह इस कंपनी को बंद करने पर विचार करने लगे।
विवेक ओबरॉय के साथ घटी ये घटना तब सामने आई जब बुधवार को अभिनेता के चार्टर्ड अकाउंटेंट ने अंधेरी पूर्व के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।शिकायत के अनुसार एक फिल्म निर्माता सहित तीनों आरोपी अभिनेता के बिजनेस पार्टनर थे और तीनों ने मिलकर यह जाल रचा था।तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।