
बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
सहसवान। बार एसोसिएशन (Bar Association) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुक्रवार को बार भवन में कार्यक्रम आयोजित कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
एल्डर कमेटी चेयरमैन अनेक पाल सिंह (Anek Pal Singh) ने कहा कि वह आशा करते हैं कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी अधिवक्ताओं के हितों के लिए संघर्ष करेंगे। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतर सिंह शाक्य, महासचिव नरोत्तम सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरफराज अली उर्फ नवेद, सह सचिव सुदीप सक्सेना, पुस्तकालय अध्यक्ष सुशील कुमार सैनी, कोषाध्यक्ष सोमवीर सिंह यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतर सिंह शाक्य ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों के लिए संघर्ष करना उनकी प्राथमिकता होगी। महासचिव नरोत्तम सिंह और अन्य अधिवक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व बार अध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव, रवींद्र नारायण सक्सेना, श्याम बाबू सक्सेना, सुशील सैनी, कलीम उर रहमान नकवी, राजीव चांडक, रागिब अली, शमशुल इस्लाम, नेम सिंह यादव, मजाहिर अली, आसिफ अली आदि मौजूद रहे।