रुड़की में लंबे इंतजार के बाद बारिश के साथ हुई भारी ओलावृष्टि,बढी ठंड

रुड़की,(Shah Times)।पिछले माह से उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों सहित मैदानी इलाकों में जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है,वहीं पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी भी हो रही है,जिससे कड़ाके की ठंड की मार लोगों को झेलनी पड़ रही है।

लंबे इंतजार के बाद आज दोपहर हुई भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि से जहां कड़कड़ाती ठंड और कोहरा धुलने की उम्मीद है,तो वहीं ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान होने की बात भी किसानों ने कही है।

कई किसानों ने चिंता जताते हुए कहा कि इससे गेहूं,सरसों तथा बरसीम की फसलें बिछ गई है,तो सब्जियों को भी से नुकसान पहुंचा है।फरवरी माह के पहले ही दिन हुई इस बारिश से आगामी हफ्ते में मौसम ठंडा रहेगा,किंतु हफ्ता-दस दिन बाद मौसम के खुशगवार रहने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here