
प्रदर्शन कर 487 ग्राम प्रधानों ने किया कार्य बहिष्कार, सीडीओ पर लगाया तानाशाही करने के आरोपी
मुजफ्फरनगर। नदीम सिद्दीकी (शाह टाइम्स)।
जनपद के 487 ग्राम प्रधानों ने सीडीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया है विकास भवन का मुख्य गेट बंद कर यहां तंबू लगाकर धरना शुरू कर दिया।
बुधवार को अलग-अलग ग्राम ग्राम पंचायत से जुड़े 487 ग्राम प्रधानों ने विकास भवन पहुंचकर जमकर धरना प्रदर्शन किया। विकास भवन में टेंट लगाकर ग्राम प्रधान और सचिव धरने पर बैठ गए हैं। गुस्साए ग्राम प्रधानों ने विकास भवन के गेट को बंद कर दिया है।
अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष अशोक राठी ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तानाशाही रवैया अपनाकर ग्राम पंचायतों में कराये जाने वाले कार्यों को अधर में लटकाया जा रहा है।

प्रधानों का आरोप था कि अनावश्यक दबाव के क्रम सीडीओ प्रधानों के साथ तानाशाही रवैया अपना रहे। आदर्श आचार संहिता के दौरान भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अनावश्यक दबाव डालकर ग्राम प्रधानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। शासन स्तर से संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन प्रदेश के समस्त जनपदों में नियमानुसार किया जा रहा है।

ग्राम प्रधानों और सचिव का कहना था कि किसी भी अन्य जनपद में योजनाओं के क्रियान्वयन इस तरह का अनावश्यक दबाव में नही डाला जा रहा है, लेकिन यहां मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपनी हठधर्मिता चलाते हुए तानाशाही रवैया अपना कर जबरदस्ती योजनाओं के क्रियान्वयन करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान अपने क्षेत्र में कठिनाइयों से गुजर कर फील्ड के काम को पूरा करते हैं उन्हें किस प्रकार की कठिनाई आती है इसकी कोई जानकारी सीडीओ को नही है।
सीडीओ अपने तानाशाही रवैया के चलतेके आचार संहिता में भी कार्य कराना चाहते है। मुख्य विकास अधिकारी के मनमाने एंव तानाशाही तरीके से कार्य कराने के क्रम में समस्त ग्राम प्रधानों द्वारा सम्पूर्ण कार्य का बहिष्कार किया कर दिया है।