
Oplus_0
डॉ.संजीव बालियान ने विजयी सांसद हरेंद्र मलिक को बधाई देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के जो भी अधूरे कार्य है उन्हे वे अवश्य पूरा कराये और यदि किसी भी चीज की या किसी कागजात की आवश्यकता है तो वे उनसे ले ले वे उन्हे सभी बाते विस्तार से समझा देंगे।
~Gopi Saini
मुजफ्फरनगर,(Shah Times) । मुजफ्फरनगर की सरकुलर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉ.संजीव बालियान ने कहा कि जनता का जो जनादेश है वह उन्हे स्वीकार है उन्होंने कहा कि उनके कुछ कारणों से शायद कुछ लोग नाराज रहे जिसके कारण उन्हे हार का सामना करना पड़ा।

डॉ.संजीव बालियान ने विजयी सांसद हरेंद्र मलिक को बधाई देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के जो भी अधूरे कार्य है उन्हे वे अवश्य पूरा कराये और यदि किसी भी चीज की या किसी कागजात की आवश्यकता है तो वे उनसे ले ले वे उन्हे सभी बाते विस्तार से समझा देंगे। उन्होंने दस वर्ष के कार्यकाल में बहुत ज्यादा विकास कार्य कराये। उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के गांवों में सड़कों का जाल बिछवाया है तथा अनेक हाईवे का निर्माण कराया है। रेलवे का दोहरीकरण, केंद्र सरकार से आये पांच करोड रूपये से जनपद में विद्युत व्यवस्था में बेहतर सुधार कराया है और अभी भी कुछ कार्य होने है जो पाइपलाइन में है।
डॉ.संजीव बालियान ने कहा कि 2017 तक समाजवादी पार्टी की सरकार थी किसानों को कोई राहत नहीं मिल रही थी मोदी और योगी सरकार ने किसानों को पहले तो एक वर्ष तक बिजली बिलों में छूट दी फिर बिजली का बिल पूरी तरह से माफ कर दिया तथा अब ट्यूबवैल लगाने की भी छूट दे दी है। किसानों को एक ही दिन में तीन सौ करोड रूपये का भुगतान तितावी एवं मवाना शुगर मिल से कराया। सरधना क्षेत्र में खेल विश्वविद्यालय बनवाया। उन्होंने यह भी कहा कि आवारा पशुओं के लिए उन्होंने पुरकाजी क्षेत्र के तुगलकपुर कम्हेडा में एक काऊ सेन्चुरी बनवाई जिसमें फिल्हाल चार हजार बेसहारा पशु रह रहे है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश में सरकार होने के कारण अपराधों में भारी कमी आई है संजीव बालियान ने कहा कि वे सुख दुख में हमेशा सभी के साथ रहे है और भविष्य में रहेगे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोटों के धुव्रीकरण और हिंदूओं का जातियों में बटने व कम मतदान प्रतिशत को अपनी हार का मुख्य कारण बताया।
साथ ही उन्होंने अपनी लोकसभा क्षेत्र के बड़े नेता पर खुलकर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने विपक्षी सांसद को पूरी तरह से सपोर्ट किया वे शिखंडी की तरह परदे के पीछे छिपे रहे और वही से वे अपनी रणनीति विपक्षी सांसदों को समझाते है। उन्होंने कहा कि कुछ भाजपा कार्यकर्ता उनसे नाराज रहे – लेकिन वे किसी से कोई द्वेष भाव नहीं रखते है सभी ने पूरी मेहनत से कार्य किया है।
पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने भाजपा के हित में काम नहीं किया है क्या उनकी शिकायत वे अपने संगठन से करेंगे। उन्होंने कहा कि ये जग जाहिर है कि जिन भाजपाईयों ने भाजपा के विरोध में काम किया है उनको सभी लोग जानते है और हाईकमान इस बारे में निर्णय लेगा। उन्होंने एक शेर के माध्यम से कहा कि मेरे उतरते पानी को देखकर किनारे पर मकान मत बना लेना, मैं समुन्द्र हूं लौटकर फिर आऊंगा।
प्रेसवार्ता में डा. संजीव बालियान के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी, मेरठ भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, जिला सहकारी बैंक सभापति ठा. रामनाथ सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता देवव्रत त्यागी मौजूद रहे।