
भारतीय सेना ने अग्निवीर (ऑपरेटर) गावटे अक्षय लक्ष्मण को दी श्रद्धांजलि
श्रीनगर । सेना ने रविवार को उस अग्निवीर (Agniveer) को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध-क्षेत्र लद्दाख में सियाचिन ग्लेशियर पर ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी।
अग्निवीर (Agniveer) की पहचान संचालक गावटे अक्षय लक्ष्मण (Gawate Akshay Laxman) के रूप में की गई है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा,“फायर एंड फ्यूरी कोर के सभी रैंक सियाचिन की कठिन ऊंचाइयों पर ड्यूटी के दौरान (Operator) गावटे अक्षय लक्ष्मण (Gawate Akshay Laxman) के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं और परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”
सेना ने कहा,“जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pandey) सीओएएस (COAS) और भारतीय सेना (Indian Army) के सभी रैंक सियाचिन की कठिन ऊंचाइयों पर कर्तव्य की पंक्ति में अग्निवीर (Operator) गावटे अक्षय लक्ष्मण (Gawate Akshay Laxman) के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। दुख की इस घड़ी में सेना शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।”