
Twins sister Riddhi-Siddhi
Report by- Anuradha Singh
नई दिल्ली/एम्स: धरती पर डॉक्टरों को भगवान का रूप यूं ही नहीं कहा गया है समय समय पर डॉक्टर अपने पेशेंट्स की जान बचाकर और उनकी परेशानियों को दूर करके इस कहावत को सच करके दिखाते रहे है.
ऐसा ही एक चमत्कार एम्स के डॉक्टरों ने भी कर दिखाया है जहां जन्म से जुड़ी दो बच्चियां रिद्धि और सिद्धि को पूरे 12 घंटे की सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक अलग कर दिया।
बरेली की 11 महीने की दो जुड़वा बहने रिद्धि और सिद्धि जन्म से ही जुड़ी पेट और छाती से जुड़ी हुई थी जिसकी वजह से उनको काफी परेशानियां भी होती थी।
दोनों बच्चियों के माता-पिता ने रिद्धि और सिद्धि को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया था जहां डॉक्टरों ने बोला था कि जब बच्चियां सर्जरी के लायक हो जाएंगी तब वह सर्जरी करेंगे कई महीनों तक बच्चियों की कई तरह की जांच हुई जिसके बाद सर्जरी करने का फैसला किया गया यह सर्जरी एम्स के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की टीम के नेतृत्व में किया गया।
एम्स पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के hod डॉक्टर मीनू वाजपेई का कहना है कि यह बहने पेट और छाती से जुड़ी हुई थी जिसके चलते बच्चियों को करवट लेने और सोने में काफी परेशानियां होती थी, जिसके बाद इनके माता पिता को सर्जरी के बारे में बताया गया कई टेस्ट हुए जिसमें पता चला कि इनके लीवर का एक हिस्सा दूसरे से जुड़ा हुआ है।
बच्चियों के हर्ट की कोई आर्टरी आपस में नहीं जुड़ी थी ऐसे में सर्जरी का प्लान किया गया सर्जरी में पहले इनके लिवर के हिस्से को अलग किया गया इसके बाद छाती को अलग किया गया, बच्चियों को निगरानी में ही रखा गया सर्जरी के बाद उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई दोनों बच्चियां अब स्वस्थ हैं।
दोनों बच्चियों की सफल सर्जरी के बाद उनके माता-पिता बेहद खुश हैं जिसमें बच्चियों के पिता अंकुर गुप्ता का कहना है एम्स के डॉक्टरों ने उनकी दोनों बेटियों को नया जीवनदान दे दिया है।