नई दिल्ली। पुरानी पेंशन बहाली (Restitution of old pension) के लिए 10 दिसंबर को अखिल भारतीय एनपीएस कर्मचारी महासंघ (AINPSEF ) हक के लिए गुहार लगाएगी।
दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल (Chacha Nehru Hospital) में पुरानी पेंशन बहाली योजना (Old Pension Restoration Scheme) के लिए एक बैठक का आयोजन हुआ बैठक में 10 दिसम्बर को होने वाली महारैली को लेकर डॉक्टर्स मंजीत सिंह पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय एनपीएस कर्मचारी महासंघ (AINPSEF) के नेतृव में हुई ।
बैठक के संयोजक दिलिप कुमार (Dilip Kumar) चाचा नेहरू अस्पताल (Chacha Nehru Hospital) ने किया दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विनोद यादव और हेडगवार अस्पताल से राष्ट्रीय महासचिव सुधीर रूप और एम्स अस्पताल से कमल राजा उपस्थित हुए और दिल्ली के सभी विभागों के कर्मचारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी कर्मचारियों ने आश्वासन दिया है की 10 दिसंबर को सबसे बड़ी रैली में इकट्ठा हो कर अपने हक के लिए गुहार लगाएंगे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद लगाएंगे की वो कर्मचारियों के दुःख को अपना समझ कर उनका साथ देंगे। और पुरानी पेंशन योजना का हक कई लाख कर्मचारियों को देंगे ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सभी भारत सरकार के कर्मचारियों ने कहा हैं की मोदी जी देश के प्रधान सेवक हैं। उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं अपनी सरकार में उनके फैसले काफी ऐतिहासिक रहे कश्मीर मुद्दा हो या फिर तीन तलाक हो या OROP क्यों न हो उनके ऐतिहासिक फैसले हैं उन्होंने अपने कार्यकाल में काफी विकास किया है अब कर्मचारियों की निगाह भी देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी पर टिकी हैं वो अब इन कर्मचारियों के हक में भी ऐतिहासिक फैसला करेंगे या फिर उनको मायूस लौटना पड़ेगा । 10 दिसंबर को कई लाख कर्मचारियों की उम्मीद हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अब देखना ये की क्या मोदी उनकी उम्मीद की दिवाली मनवाएंगे । या फिर कुछ और फैसला आएगा।
देश के प्रधान सेवक जनता के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी से उस दिन सबसे बड़ी खुशी मिलेगी भारत सरकार के कर्मचारियों को अपने प्रधान सेवक मोदी जी से जब देश की संसद से आवाज गूंजेगी और एक नया सवेरा आएगा और कई लाख कर्मचारियों के घर परिवार को एक नई किरण की खुशी देगा डॉक्टर्स मंजीत सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी से काफी उम्मीद जगाई हैं और उन्होंने कहा है में अपने संघर्ष पर उम्मीद लगा कर शायर अंदाज में कहता हूं कि
मेरे जुनून का नतीजा जरूर निकलेगा
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा और
हमारी खुशी का नया सवेरा होगा
देश के प्रधानमंत्री मोदी जी हमारे लिए एक अच्छा फैसला करेंगे। हमारा हक हमे देकर ही एक और ऐतिहासिक फैसला अपने नाम करेंगे। और हमारे परिवार को खुशहाली देंगे।