शिवपुरी (शाह टाइम्स) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर विकासखंड के पपरेदु गांव के पास वायुसेना का लड़ाकू विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित हैं।
इस लड़ाकू विमान ने दिन में ग्वालियर स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। यह दुर्घटनाग्रस्त होकर ग्वालियर संभाग के शिवपुरी जिले में एक खेत में गिर गया। इससे पहले दोनों पायलट पैराशूट की मदद से विमान से कूदने में सफल रहे। विमान का मलबा खेत में बिखर गया और उसमें आग लग गई। यह विमान मिराज बताया जा रहा है। इस क्षेत्र में लड़ाकू विमान अक्सर प्रशिक्षण उड़ानों पर रहते हैं।
शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने बताया कि शिवपुरी जिले के नरवर विकासखंड के पपरेदु गांव में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले दोनों पायलट पैराशूट के जरिए कूद गए और दोनों सुरक्षित बच गए। सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया।