तीसरी बार NSA बनाए गए अजित डोभाल, PK मिश्रा का कार्यकाल भी बढ़ा

Oplus_0

अजित डोभाल नई सरकार गठन के बाद अपने पहले असाइनमेंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इटली जाएंगे। जहां डोभाल जी–7 समिट में भी हिस्सा लेंगे।

~ Tanushree

नई दिल्ली,(Shah Times)। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में जीत हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अजीत डोभाल को लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) बनाया गया है। वहीं, पीके मिश्रा पीएम मोदी के प्रधान सचिव बने रहेंगे। पीके मिश्रा का पूरा नाम प्रमोद कुमार मिश्रा है।

आपको बता दें कि 2014 में अजित डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की जिम्मेदारी दी गई थी। 2019 में भी उनके कार्यकाल को बरकरार रखा गया था। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर डोभाल का यह तीसरा कार्यकाल होगा। डोभाल अपने कार्यों से अक्सर चर्चा में रहते हैं और भारत के ‘जेम्स बॉन्ड’ के नाम से दुनिया में मशहूर हैं।

अजित डोभाल नई सरकार गठन के बाद अपने पहले असाइनमेंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इटली जाएंगे। जहां डोभाल जी–7 समिट में भी हिस्सा लेंगे।

इसके साथ-साथ कुवैत में आग लगने से 42 भारतीयों की मौत पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा की, जिस दौरान अजित डोभाल भी बैठक में मौजूद रहे।

गौरतलब है कि डोभाल का मोदी सरकार के दौर में अच्छा कार्यकाल रहा है, जिस दौरान उनको कैबिनेट की रैंक मिलती रही।

आईपीएस अधिकारी होने के नाते अजित डोभाल की खुफिया अफसर के तौर पर उनके काम की खूब सराहना की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here