
बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर फिल्म वेलकम टू द जंगल में काम करते नजर आ सकते हैं
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) और तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) फिल्म वेलकम टू द जंगल (welcome to the jungle) में काम करते नजर आ सकते हैं।
अक्षय कुमार (Akshay kumar) फिल्म वेलकम टू द जंगल (welcome to the jungle) में मुख्य भूमिका निभाते नजर आयेंगे। मेकर्स वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘वेलकम टू द जंगल को एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म बनाने चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने तुषार और श्रेयस से संपर्क किया है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
वर्ष 2007 में प्रदर्शित ‘वेलकम’ में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका थी। हालांकि वेलकम 2 (welcome 2) यानी वेलकम बैक से अक्षय को रिप्लेस किया गया, लेकिन अब ‘वेलकम 3’ (welcome 3) में उनकी वापसी होगी।
अक्षय कुमार, तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े के अलावा ‘वेलकम 3’ (welcome 3) के साथ संजय दत्त, परेश रावल, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, दिशा पाटनी और जैकलीन फर्नांडीस की भी अहम भूमिका होगी। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर ‘वेलकम 3’ (welcome 3) सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती हैं।