
'शंभू' गाने में अक्षय कुमार ‘महादेव' के अवतार में आए नजर
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नया गाना ‘शंभू’ (Shambhu) रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार ,फिलहाल (Filhaal), फिलहाल 2 (Filhaal 2) और क्या लोगे तुम (Kya Loge Tum) के बाद एक बार फिर म्यूजिक वीडियो लेकर आये हैं। अक्षय कुमार का नया गाना ‘शंभू’ (Shambhu) रिलीज हो गया है। इस गाने में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अभिनय के साथ पार्श्वगायन भी किया है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के को-सिंगर सुधीर यदुवंशी (Sudhir Yaduvanshi) और विक्रम मोंट्रोस (Vikram Montrose) हैं। इस म्यूजिक वीडियो को गणेश आचार्य ने निर्देशित किया है। इस गाने के लिरिक्स अभिनव शेखर ने लिखा है, जबकि कंपोजर विक्रम मोंट्रोस हैं। ‘शंभू’ गाना में अक्षय कुमार, महादेव (Mahadev) के अवतार में नजर आ रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें