
शिक्षा मंत्री की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखा जाएगा।
~Tanu
नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। दिल्ली में भारी बारिश की वजह से सभी स्कूल गुरुवार यानी कि 1अगस्त को बंद रहेंगे, इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री आतिशी ने दी है। आपको बता दें कि दिल्ली में बुधवार शाम से ही भारी बारिश हो रही है और गुरुवार को भी मौसम खराब रहने की पूरी-पूरी आशंका है।
जिसके चलते शिक्षा मंत्री की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखा जाएगा।
दरअसल दिल्ली में हो रही भारी बारिश और इसकी वजह से जगह-जगह हुए जलभराव को देखते हुए स्कूल बंद करने का फैसला किया गया है। वहीं बुधवार देर रात शिक्षामंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा कि, ‘आज शाम भारी बारिश और कल भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सभी स्कूल (सरकारी और निजी) गुरुवार को बंद रहेंगे।’ पूरे दिल्ली NCR में जोरदार बारिश हुई है। गुरुवार यानी कि 1 August को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार को भी भारी बारिश हो सकती है।





