
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इस दिन होगी रिलीज
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The Rule),15 अगस्त को रिलीज होगी।
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) की जबरदस्त सफलता के बाद अब मेकर्स इसका सीक्वल पुष्पा 2 (Pushpa 2) लेकर आ रहे हैं। मेकर्स ने ‘पुष्पा 2′ (Pushpa 2) का नया पोस्टर लॉन्च किया है।’पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) का पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘पुष्पा राज (Pushpa Raj) का शासन शुरू होने में बस 200 दिन बाकी’। 15 अगस्त 2024 को दुनियाभर में होगी रिलीज।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) को सुकुमार ने लिखा और निर्देशित किया था। फिल्म के निर्देशक सुकुमार (Sukumar) और अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) मई 2024 के अंत तक पुष्पा 2 (Pushpa 2) की शूटिंग खत्म करने की कोशिश में हैं। कहा जा रहा है कि अभी भी फिल्म की लगभग 100 दिनों की शूटिंग बाकी है, जिसे खत्म करने के लिए टीम अगले 5 महीनों तक लगातार शूटिंग करेगी।