पके हुए केले के साथ-साथ कच्चा केला भी होता है सेहत के लिएफायदेमंद?
ज्यादातर लोग केला खाना पसंद करते हैं, और केला हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं पके हुए केले के साथ-साथ कच्चा केला भी हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है। दरअसल कच्चे केले में पर्याप्त मात्रा में वसा और प्रोटीन पाया जाता है?
कच्चा केला, जिसे हरा केला भी कहा जाता है, डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसमें शुगर लेवल कम और रेसिस्टेंट स्टार्च की मात्रा अधिक होती है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसे खाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि इसे थोड़ा कच्चा खाया जाए, या तो इसे अकेले खाया जाए या फिर सलाद, स्मूदी में शामिल किया जाए। आप इसकी सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं। वहीं, आप कच्चे केले का ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं, तो इसे प्रोटीन या हेल्दी फैट के साथ खाएं।
कच्चा केला खाने के फायदे
आपको बता दें कि कच्चे केले में एंटी डायबिटिक गुण होते हैं इसलिए शुगर के मरीजों के लिए रामबाण है। वहीं, कच्चे केले में आयरन, स्टार्च, फास्फोरस, कैल्शियम और जिंक जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स 30 से कम होता है इसलिए जिनका जीआई 50 से नीचे उनको आसानी से पच जाता है।
हार्ट के लिए होता है फायदेमंद
इसके अलावा कच्चा केला हार्ट हेल्थ के लिए बहुत अच्छा साबित होता है। इसके सेवन से खराब कोलेस्ट्रोल का स्तर घटता है। जो लोग दिल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं उनके लिए बेस्ट फूड है।
वज़न कम करने में सहायक
कच्चा केला वजन कम करने के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि इसका सेवन करने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है तो उसके चलते कुछ खाने की आवश्यकता नहीं होती इसलिए यह मोटापा कम करने के लिए बेहतर है।
त्वचा चमकदार बनाए रखने में मददगार
कच्चा केला आपकी स्किन के लिए भी बहुत रामबाण साबित होता है. क्योंकि इसमें कई तरह के विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। जिसके कारण असमय नजर आने वाली झुर्रियों पर भी लगाम लगती है।