
फ्री डिलीवरी के साथ स्मार्टफोन, फैशन एंड ब्यूटी, होम एंड किचन, फर्नीचर, रोजमर्रा के जरूरत की चीजों आदि पर शानदार डील्स का लाभ
दिल्ली। ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन इंडिया (Amazon India) अपने 2-दिन के सेलिब्रेशन प्राइम डे 2023 की आज घोषणा करते हुये कहा कि इस दौरान प्राइम मैंबर ‘डिस्कवर जॉय’ (#DiscoverJoy) का भरपूर आनंद उठाएंगे।
कंपनी ने यहां कहा कि यह शॉपिंग प्रोग्राम 15 जुलाई रात 12 बजे से शुरू होगा और 16 जुलाई, रात 11.59 बजे तक चलेगा। प्राइम डे के दौरान अमेजन अपने प्राइम मैंबरों को सभी कैटेगरी में बेहतर डील और बड़ी बचत प्रदान करने जा रहा है। मैंबर चुनिंदा प्रोडक्ट पर वन डे फ्री डिलीवरी के साथ स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, अप्लायंसेस, अमेजन डिवाइस, फैशन एंड ब्यूटी, होम एंड किचन, फर्नीचर, रोजमर्रा के जरूरत की चीजों आदि पर शानदार डील्स का लाभ उठा सकते हैं
कंपनी ने कहा कि इस बार प्राइम डे पर ग्राहक भारत में अब तक की हमारी सबसे तेज़ स्पीड का आनंद ले सकेंगे। भारत के 25 शहरों से ऑर्डर करने वाले प्राइम मैंबर अपने ऑर्डर की उसी दिन या अगले दिन डिलीवरी का आनंद ले सकेंगे जिसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली, फरीदाबाद, गांधी नगर, गुंटूर, गुड़गांव, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नोएडा, पटना, पुणे, ठाणे, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम शामिल हैं।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इसके साथ ही अधिकांश टियर 2 शहरों से खरीदारी करने वाले प्राइम मैंबराें को 24 से 48 घंटों के भीतर प्राइम डे डिलीवरी प्राप्त होगी। इस दौरान 400 से अधिक टॉप भारतीय और ग्लोबल ब्रांडों जैसे वनप्लस, आईक्यू , रियलमी नार्ज़ो, सैमसंग, होपस्कॉच, अमेरिकन टूरिस्टर, मेबेलिन, टाटा, नेस्ले, पिंटोला, स्लररप फार्म आदि के 45,000 से अधिक नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगें। इसके साथ ही छोटे और मध्यम व्यवसायों की ओर से 2000 से अधिक प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे। इसके अलावा अमेजन पे होटल और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग का सबसे तेज अनुभव लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें सभी उड़ानों और 1,10,000 से अधिक होटल, होमस्टे, विला आदि बेहद खास कीमतों पर उपलब्ध होंगे।·
कंपनी ने कहा कि प्राइम डे के दौरान, आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड, एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बड़ी बचत हो सकती है। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड और एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई ट्रांजेक्शन का उपयोग करके पेमेंट पर 10 प्रतिशत की बचत की जा सकती है।







