
मास्को। रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने पहली बार हमास (Hamas) और इजरायल (Israel) जंग को लेकर बयान दिया है उन्होंने कहा हमास (Hamas) और इजरायल (Israel) युद्ध अमेरिकी विदेश नीति की विफलता है और अमेरिका फिलिस्तीनियों के हित को नजरअंदाज कर रहा है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
हमास और इजरायल में जारी युद्ध में रूस ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने इस संघर्ष के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि मध्य पूर्व में आज जो भी स्थिति है उसके लिए अमेरिका जिम्मेदार है ।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने आगे कहा कि सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) के निर्णय के तहत एक स्वतंत्र और संप्रभु फिलिस्तीनी देश बनाने की जरूरत है।