
इराक - सीरिया के 85 ठिकानों पर अमेरिका का जवाबी हवाई हमला
बगदाद । इराक-सीरिया (Iraq-Syria) के 85 ठिकानों पर अमेरिका ने पहला जवाबी हवाई हमला किया है। पश्चिमी इराक (western Iraq) में अल-क़ायम जिले पर अमेरिकी हवाई हमलों (American air strikes) में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है। इराकी सुरक्षा सेवाओं के एक सूत्र ने यह जानकारी दी है।
यूएस सेंट्रल कमांड (US Central Command) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अमेरिका (America) ने 125 सटीक हथियारों का उपयोग करके ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) कुद्स फोर्स और इराक और सीरिया (Iraq and Syria) में संबद्ध मिलिशिया समूहों से जुड़े 85 लक्ष्यों के खिलाफ अपना पहला जवाबी हमला किया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
अमेरिकी एयरस्ट्राइक के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन (joe biden) ने कहा- अमेरिकी सैन्य बलों ने इराक और सीरिया में उन ठिकानों को निशाना बनाया जिनका उपयोग IRGC और उनके समर्थित मिलिशिया अमेरिकी बलों पर हमला करने के लिए करते हैं। हमने आज जवाब देने शुरू कर दिया है। ये जारी रहेगा।
उन्होंने कहा- अमेरिका मिडिल ईस्ट या दुनिया में कहीं भी संघर्ष नहीं चाहता है। लेकिन वे सभी जो हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, उन्हें यह जान लेना चाहिए कि यदि वे किसी अमेरिकी को नुकसान पहुंचाते हैं, तो हम जवाब देंगे। वहीं, अमेरिका रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा- यह तो बस शुरुआत है।





