
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिल्म इक्कीस में काम करेंगे
मुंबई । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) में काम करते नजर आ सकते हैं।
अगस्त्य नंदा ने फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) अब फिल्मकार श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) की फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) में काम करते नजर आ सकते हैं। यह फिल्म सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक होगी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
वह महज 21 साल की उम्र में साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan War) में शहीद हो गए थे। मरणोपरांत परमवीर चक्र से उन्हें सम्मानित किया गया था।
श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) में 21 साल की उम्र की भूमिका के लिए किसी युवा अभिनेता की तलाश में थे। कहा जा रहा है कि दिसंबर के आखिर और जनवरी के शुरुआती 15 दिन अगस्त्य स्क्रिप्ट रीडि़ग, रिहर्सल और वर्कशाप करने वाले हैं । श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) का मानना है कि अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) इस रोल में बिल्कुल फिट हैं।