नोएडा में एक  बार फिर डिवाइडर पर चढ़ी अनियंत्रित स्कूल बस, लगा लंबा जाम

एक निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और गनीमत यह रही कि इस दौरान बच्चे बस में सवार नहीं थे।

~Tanu

उत्तर प्रदेश, (शाह टाइम्स)।
 उत्तर प्रदेश के नोएडा के एलिवेटेड रोड पर सोमवार को एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई हैं। जिसमें बस सेक्टर 62 से सेक्टर 18 की तरफ जा रही थी, वहीं एक निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और गनीमत यह रही कि इस दौरान बच्चे बस में सवार नहीं थे। वहीं बस चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।

इस दौरान नोएडा एलिवेटेड रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया और सैकड़ों वाहन चालक जाम में फंस गए। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करवाया गया था।

दरअसल इससे पहले जून महिने में भी ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा हादसा हुआ था। जिसमें निजी यूनिवर्सिटी की बस पलट गई थी। आपको बता दें कि  इस बस में 50 बच्चे सवार थे। वहीं हादसे के बाद वहां बच्चों की चीख-पुकार मच गई थी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने बच्चों को बस का इमरजेंसी गेट तोड़कर बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा था कि इस हादसे में 10 छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

.  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here