Anantnag : लश्कर-ए-तैयबा कमांडर उजैर खान समेत 2 आतंकवादी हलाक

गडोले कोकरनाग के जंगलों में छिपा लश्कर कमांडर उजैर खान मारा गया शव बरामद

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में अनंतनाग (Anantnag) जिले के गडोले कोकरनाग (Gadole Kokernag) इलाके में हुई मुठभेड़ में मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक कमांडर उजैर खान (Uzair Khan) समेत दो आतंकवादी मारे गये। सुरक्षा बलों (security forces) ने आज सातवें दिन भी अपनी तलाश जारी रखी। मुठभेड़ समाप्त हो गई।

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार (Vijay Kumar) ने आज कोकरनाग (Kokarnag) में संवाददाताओं को बताया, ”गडोले कोकरनाग के जंगलों में छिपा लश्कर कमांडर उजैर खान (Lashkar Commander Uzair Khan) मारा गया है और उसका शव बरामद कर लिया गया है।”

पुलिस ने रविवार को जंगलों से एक जला हुआ शव बरामद किया, जिसके बारे में उन्हें संदेह था कि वह एक आतंकवादी था। इसके बाद पुलिस ने शव और उजैर के परिवार की डीएनए प्रोफाइलिंग की और आज पुलिस ने पुष्टि की कि मारा गया व्यक्ति खान ही था।
अधिकारियों ने बताया कि कोकेरनाग (Kokarnag) के नागम गांव का रहने वाला 28 वर्षीय उजैर पिछले साल जुलाई में लापता हो गया था और कुछ दिनों बाद पुलिस ने परिवार को सूचित किया कि वह लश्कर रैंक में शामिल हो गया है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

मुठभेड़ की शुरुआत के दिन लापता पुलिस जवान पंजाब (Punjab) निवासी प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) का शव सोमवार को मिला जिसके साथ ही शहीद होने वाले वालों की संख्या चार हो गयी है। इससे पहले 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) और उनके कंपनी कमांडर मेजर आशीष धोंचक (Major Ashish Dhonchak) तथा पुलिस उपाधीक्षक हिमायूं मुजामिल भट (Himayun Muzamil Bhat) शहीद हो गये थे। वहीं दो अन्य सैनिक घायल हुए हैं।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने सिपाही प्रदीप सिंह को श्रद्धांजलि दी। उपराज्यपाल जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया ”अनंतनाग (Anantnag) में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए हमारे बहादुर सिपाही प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मैं उनके अनुकरणीय साहस और बलिदान को नमन करता हूं।”

सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी (Upendra Dwivedi) ने भी सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सेना की उत्तरी कमान ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया, ”लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी (Upendra Dwivedi), सेना कमांडर एनसी (NC) और सभी रैंक ध्रुवकमांड गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और बहादुर सिपाही प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) को सलाम करते हैं, जिन्होंने अनंतनाग के ओपीगरोल में कर्तव्य के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया।” दुख की इस घड़ी में भारतीय सेना शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।’

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here