
अनन्या पांडे स्टारर 'खो गए हम कहां' का ट्रेलर रिलीज
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday), अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), और आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) स्टारर फिल्म ‘खो गए हम कहां’ (Kho Gaye Hum Kahan) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘खो गए हम कहां’ (Kho Gaye Hum Kahan) में तीन दोस्तों की कहानी है जो डिजिटल वर्ल्ड की कॉम्पलैक्सिटी में फंसे हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
ट्रेलर वीडियो में अनन्या पांडे एक फोटो क्लिक करते हुए नजर आई हैं, जबकि सिद्धांत चतुर्वेदी सोशल मीडिया पर स्टैंडअप करते हुए दिखे गए हैं। फिल्म ‘खो गए हम कहां’ (Kho Gaye Hum Kahan) में अनन्या पांडे अहाना की भूमिका निभाती नजर आएंगी जबकि सिद्धांत चतुवेर्दी (Siddhant Chaturvedi) इमाद के रोल में और आदर्श गौरव नील की भूमिका में नजर आएंगे।
‘खो गए हम कहां’ (Kho Gaye Hum Kahan) का निर्देशन अर्जुन वैरन सिंह (Arjun Vairan Singh) ने किया है और कहानी जोया अख्तर और रीमा कागती ने लिखी है। यह फिल्म 26 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने जा रही है।