नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) की बहन वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) आज कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गईं। कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) के कांग्रेस (Congress) में शामिल होने से पार्टी को आंध्र प्रदेश में मजबूती मिलेगी। वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के सीएम जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) की बहन हैं। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होते ही अपनी पार्टी वाईएसआर तेलंगाना (YSR Telangana) का कांग्रेस (Congress) में विलय का भी ऐलान कर दिया।
वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) ने कहा कि मेरे पिता का सपना था कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रधानमंत्री बनें, मुझे खुशी है कि मैं इसके लिए काम करूंगी। शर्मिला (Sharmila) ने कहा कि उन्हें ईसाई के तौर पर मणिपुर हिंसा (Manipur violence) के कारण बहुत दुख हुआ। अगर सेक्युलर पार्टी (secular party) सत्ता में नहीं होगी तो यही होगा।