
वार्षिक समारोह में देखने को मिला हिंदू मुस्लिम एकता का प्रदर्शन
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने चेयरमैन रघुराज यादव को भेंट की शिव प्रतिमा
चेयरमैन रघुराज यादव ने विधायक मोहम्मद फहीम इरफान को भेंट की काबा शरीफ और मक्का मदीना की प्रतिमा
बिलारी। नगर में मुंडिया राजा रोड पर डाक बंगले के निकट स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल (Royal Public School) में मंगलवार की देर रात वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में स्कूल के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। वार्षिक समारोह की शुरुआत बिलारी नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव, ग्रामोदय महाविद्यालय के संस्थापक मुकुट सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर विश्वास शर्मा और प्रधानाचार्य मुकेश शास्त्री ने दीप प्रज्वलित करके की।
सबसे पहले छात्राओं ने सरस्वती वंदना गीत (Saraswati Vandana Geet) पर सांस्कृतिक नृत्य किया। सरस्वती गीत (Saraswati Geet) पर नृत्य में छात्रा मुस्कान, अलवीरा, अलीशा, सिदरा, अक्शा, जैनव, लुभना, सुनैना, जिया, महक ने प्रतिभाग किया। इसके बाद वेलकम गीत में भूमि, तृप्ति, उवेश, अरहम, कादिर, इकरा, इबा , हमजा, साहिल, जैद, जोया, सादाब आदि ने प्रतिभाग किया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इसके अलावा राजस्थानी संस्कृति (Rajasthani culture) पर आधारित कलवेरिया गीत पर छात्राओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देशभक्ति गीतों से मिश्रित पंजाबी भांगड़ो की धुनो पर नृत्य के साथ कलाबाजी के प्रदर्शन से दर्शकों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीं राजा महाराजा के किरदार कर रहे छात्रों ने कॉमेडी नाटक के जरिए दर्शकों को खूब हंसाया। इसके अलावा छोटे बच्चों ने सामूहिक रूप में हैप्पी सॉन्ग पर नृत्य कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा सूफी संगीत पर नृत्य कर रही छात्राओं ने दर्शकों का मन मोह लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बाद उमराह के सफर पर जा रहे विधायक मोहम्मद फहीम इरफान (MLA Mohammad Faheem Irfan) को पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने काबा शरीफ की तस्वीर और साफा भेंट किया । इसके बाद विधायक मोहम्मद फहीम इरफान (Mohammad Faheem Irfan) ) ने बृजघाट जाकर कावड़ लेने जा रहे पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव को भगवान शंकर की प्रतिमा और ओम नमः शिवाय मंत्र राचित गमछा भेंट किया।
कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल का परिचय देखते हुए दर्शकों ने खूब सराहना की। कार्यक्रम के दौरान रॉयल पब्लिक स्कूल के संस्थापक बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी इरफान के 72वें जन्मदिन पर उन्हें याद किया गया, साथ ही स्कूल की अध्यापिका सबा और सुमायला ने उनके जीवन परिचय पर रोशनी डाली।
इस दौरान विधायक मोहम्मद फहीम इरफान (Mohammad Faheem Irfan) ने भी बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी इरफान साहब को याद कर उनके कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन आदर्शो को अपनाने का आह्वान किया। समारोह में किसान नेता, व्यापारी नेता समेत कई संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर शिक्षक मो आरिफ, जावेद, मयंक आर्य, अमन जौहरी, निखलेश, विकास, मो अली, हर्ष, जावेद, आकाश, अजरा, वसी उल सहर, शिब्ली, शीतल, सारिका, प्रीति, इरम, कामना, रोली, नूरजहां, हिना, विवेचना , रुबीना आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक मोहम्मद हस्सान उर्फ फैजी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
संवाददाता- वारिस पाशा