
shahtimesnews
इस्लामिक रेसिस्टेंस के शिया मुस्लिम समूहों बयान के मुताबिक इलाके में अमेरिकी गतिविधियों के जवाब में संगठन का अमेरिकी मिलिट्री बेसो पर हमला जारी रहेगा।
बगदाद ,(shah times)। इराक में इस्लामिक रेसिस्टेंस के शिया मुस्लिम समूहों ने दावा किया है कि अमेरिका की क्षेत्रीय नीति के जवाब में इराक और सीरिया में उसके तीन मिलिट्री बेस पर हाल ही में बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किये गये।
इस्लामिक रेसिस्टेंस के शिया मुस्लिम समूहों के एक बयान में कहा, “गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा किए गए नरसंहार के जवाब में, इराक में इस्लामिक रेसिस्टेंस ने तीन अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। पूर्वोत्तर सीरिया में खरब अल-जीर बेस, एरबिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बेस और सीरियाई प्रांत दीर एज़-ज़ोर में कोनिको क्षेत्र में एक बेस पर हमले किये गये।”
इस्लामिक रेसिस्टेंस के शिया मुस्लिम समूहों के बयान के मुताबिक क्षेत्र में अमेरिकी गतिविधियों के जवाब में संगठन का अमेरिकी मिलिट्री बेस पर हमला जारी रहेगा।
Shia Muslim group of Islamic Resistance , US military bases , US activities ,iraq, syria,In response to the massacre carried out by Israel in the Gaza Strip,Attack on three American military bases again