
कृषि में अध्ययनरत छात्राओं के लिए राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन की तिथि बढ़ा
कोटा । कृषि में अध्ययनरत छात्राओं के लिये ‘राज किसान साथी’ (Raj Kisan Saathi) पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक कर दी गई है।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार खेमराज शर्मा (Khemraj Sharma) ने बताया कि इस वर्ष कृषि संकाय (Faculty of Agriculture) में 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को 15 हजार रूपये, स्नातक एवं स्नातकोत्तर कृषि की छात्राओं को 25 हजार रूपये एवं पीएचडी स्तर कृषि की छात्राओं को 40 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी जिसके लिए केवल राजस्थान (Rajasthan) की मूल निवासी छात्रा ही आवेदन की पात्र होंगी।
https://rajkisan.rajasthan.gov.in/
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज में गत वर्ष की अंकतालिका, राजस्थान (Rajasthan) का मूल निवासी प्रमाण पत्र तथा वर्तमान में अध्ययनरत कक्षा एवं वर्ष का अंकन ‘राज किसान साथी’ (Raj Kisan Saathi) पॉर्टल पर करना होगा। छात्राओं की बैंक खाते की डिटेल जन आधार में सही-सही दर्ज होनी चाहिए। गत वर्ष अनुतीर्ण छात्राओं को तथा जिन छात्राओं ने श्रेणी सुधार के लिए पुनः उसी कक्षा में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगी। एमबीए एग्रीबिजनेस (MBA Agribusiness) अध्ययनरत छात्राओं को यह प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगी।